-मौलाना की गिरफ्तारी के बाद बढ़ा तनाव
-कोई हमारा घर तोड़ेगा, तो शांत नहीं रहेंगे; अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे : तौकीर रजा
(फोटो : बरेली1)
बरेली। उत्तराखंड के हल्द्वानी में भड़की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के बरेली में भी हंगामा हो गया। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तौकीर रजा ने घटना के विरोध में गिरफ्तारी देने का ऐलान किया। तौकीर रजा ने शुक्रवार दोपहर दरगाह आला हजरत पर नमाज पढ़ी। उसके बाद गिरफ्तारी देने के लिए वहां से आगे बढ़े, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। पुलिस के समझाने के बाद तौकीर रजा घर लौट गए। इसके बाद उनके समर्थकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। दरगाह से निकलने के बाद मौलाना के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात है। पूरा इलाका छावनी में बदल गया है। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। हल्द्वानी में नजूल की जमीन पर बने मदरसे को नगर निगम ने गुरुवार रात गिरा दिया था, इसके बाद वहां पत्थरबाजी और आगजनी हुई। हमले में 3 लोगों की मौत की खबर है।
पहले देखिए बरेली में हंगामे की 4 फुटेज
शुक्रवार दोपहर दरगाह आला हजरत पर नमाज पढ़ने के दौरान सड़क पर भारी भीड़ रही। पुलिस ने तौकीर रजा को सुरक्षा के साथ भीड़ से अलग किया। इस दौरान मौलाना के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालात को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात है। पूरा इलाका छावनी में बदल गया है। हालात को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात है। पूरा इलाका छावनी में बदल गया है। तौकीर रजा के समर्थन में सड़क पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हैं। वे लोग तौकीर रजा के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।
कोई घर तोड़ेगा तो शांत नहीं रहेंगे
तौकीर रजा ने कहा, कोई घर तोड़ेगा तो शांत नहीं रहेंगे। अपनी लड़ाई खुद लड़ेंगे। उत्तराखंड में हिंसा के लिए सिर्फ सीएम पुष्कर सिंह धामी जिम्मेदार हैं। उन्होंने धामी के लिए अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। तौकीर रजा ने कहा, “मैं गिरफ्तारी देने जा रहा हूं। यह गिरफ्तारी ऐसी नहीं होगी कि अभी जेल से रिहा हो जाऊंगा। हो सकता है मुझ पर गंभीर धारा लगे। दूसरी जेल में भी दूर भेजा जा सकता है। इसलिए जो मेरे साथ गिरफ्तार होना चाहते हैं, वह सोच लें, अगर खौफ हो तो गिरफ्तारी से बचे। मैं अमन चैन की दुआ कर गिरफ्तारी दूंगा।” तौकीर रजा के समर्थकों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

