-सर्वाइकल कैंसर के नाम पर मौत की झूठी खबर फैलाना पड़ा महंगा
नई दिल्ली। पूनम पांडे लगातार चर्चा बटोर रही हैं। एक्ट्रेस पिछले कुछ दिनों से खबरों में जगह बनाए हुए हैं। पहले सर्वाइकल कैंसर के नाम पर मौत की झूठी खबर फैलाकर और बाद में फिर से जिंदा होकर। वहीं, अब पुलिस केस होने के कारण पूनम पांडे एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, काशिफ खान देशमुख नाम के एक वकील ने पूनम पांडे के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन फाइल करवाई है। इसके साथ ही एक्ट्रेस-मॉडल की मैनेजर निकिता शर्मा के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग भी गई है। पूनम की मौत की खबर ने शुक्रवार को पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। सर्वाइकल कैंसर के कारण महज 32 साल की उम्र में उनके निधन की खबर ने दिनभर चर्चा बटोरी। वहीं, एक दिन बाद शनिवार को पूनम पांडे अचानक जिंदा हो गईं। इस ड्रामे के चलते एक्ट्रेस अब कानूनी पचड़े में फंस गई हैं।
999999999
पूनम की एजेंसी ने अब जारी किया माफीनामा
इस बीच अब एक्ट्रेस की एजेंसी श्बांग ने सोशल मीडिया एक पोस्ट शेयर कर इस पूरे मामले पर माफी मांगी है।
पूनम पांडे की एजेंसी श्बांग ने पिछले हफ्ते एक्ट्रेस की मौत के पब्लिसिटी स्टंट के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सार्वजनिक माफी मांगी है। एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट मे माफी मांगते हुए लिखा है, ‘हां, हम हाउटरफ्लाई के सहयोग से सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए पूनम पांडे की पहल में शामिल थे। एक्ट्रेस ने भी एक वीडियो शेयर कर बताया कि उन्होंने ऐसा सर्वाइकल कैंसर अवेयनेस के लिए किया था। वहीं हर कोई एक्ट्रेस की इस करतूत की कड़ी निंदा कर रहा है। ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने एक्ट्रेस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की भी है।
00000000000

