पांच हजार की रिश्वत लेते धरा गया बीएसपी कर्मी

सीबीआई की कार्रवाई

क्वार्टर अलाटमेंट की शिकायत पर पहुंची दस सदस्यीय टीम, आरोपी को रायपुर ले गई

भिलाई। क्वार्टर अलाटमेंट में सीबीआई द्वारा रिश्वत लेने के आरोप में सोमवार को सीबीआई ने भिलाई इस्पात संयंत्र के एक कर्मचारी को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। नगर सेवा विभाग भवन में दबिश के बाद दस सदस्यीय टीम हिरासत में लिए गए कर्मचारी को अपनी साथ ले गई । छापे के बाद बीएसपी अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार नगर सेवा विभाग के एनफोर्समेंट डिपार्मेंट में अस्थाई तौर पर कार्यरत कर्मचारी समशुल जमा के द्वारा बीएसपी क्वार्टर आवंटन के लिए रिश्वत की मांग प्रार्थी से की गई थी। दोनों के पक्षों के मध्य 5 हजार रुपए में सौदा हुआ था।

रायपुर में की थी शिकायत

योजना के अनुसार प्रार्थी के द्वारा इसकी शिकायत सीबीआई रायपुर से की दी गई थी। इसके तहत सोमवार को नगर सेवा विभाग भवन में बीएसपी कर्मी समशुल जमा को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसे सीबीआई टीम अपने साथ ले गई है।

जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर

बताते हैं कि समशुल जमा बीएसपी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। पिछले चार महीने से उसे अस्थाई तौर पर प्रवर्तन विभाग (तोडृू दस्ते) में भेजा गया था। सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है।

00

प्रातिक्रिया दे