- विशाखापत्तनम में आज होगी इसकी लॉन्चिंग
-अब चीन को मुंहतोड़ जवाब दे सकेगी भारतीय नौसेना
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि
(फोटो : आईएनएस1,2,3)
नई दिल्ली। चीन बार- बार हिंद महासागर में अपने सर्वे शिप भेजकर भारत की सैन्य क्षमताओं की टोह लेने की कोशिश करता रहता है। वह अपने शिप श्रीलंका के तट पर ठहराता है, जिसे लेकर भारत कई बार अपना ऐतराज भी जता चुका है। लेकिन अब भारत ने ड्रैगन की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का इंतजाम कर लिया है। भारतीय नौसेना ने आधुनिक क्षमताओं से लैस अपना सर्वे शिप तैयार कर लिया है। इस सर्वे शिप का नाम आईएनएस सन्धायक है। नौसेना शनिवार को विशाखापत्तनम में होने वाले समारोह में इस सर्वे शिप को कमीशन करेगी।
ये अतिथि होंगे शामिल
भारत के लिए यह सर्वे शिप तैयार करना कितना अहम है, इसका पता इसी से चलता है कि आईएनएस सन्धायक की लॉन्चिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार और नौसेना की पूर्वी कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल राजेश पेंढारकर शामिल होंगे।
कोलकाता में तैयार किए जा रहे 4 सर्वे शिप
नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक ,‘गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), कोलकाता में इस तरह के 4 सर्वे शिप तैयार किए जा रह हैं। इनमें से यह पहला शिप है, जिसे नेवी में शामिल किया जा रहा है। इससे समुद्र में भारतीय नौसेना की ताकत में जबरदस्त इजाफा होगी।
आधुनिक उपकरणों से लैस है जहाज
नेवी के एक अधिकारी के मुताबिक, यह सर्वे शिप कई प्रकार के नौसैनिक अभियानों को भी अंजाम देने में सक्षम होगी। लगभग 3400 टन की विस्थापन क्षमता और 110 मीटर की कुल लंबाई वाला जहाज ‘सन्धायक’ अत्याधुनिक हाइड्रोग्राफिक उपकरणों समेत डीजीपीएस लॉन्ग रेंज पोजिशनिंग सिस्टम, डिजिटल साइड स्कैन सोनार से युक्त है। इस जहाज में 80 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री इस्तेमाल की गई है।
0000

