सीतारमण ने पेश किया बजट, स्टार्टअप को छूट, 2 करोड़ घर, टैक्स स्लैब बेअसर

इंट्रो

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का छठा और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट गुरुवार को पेश कर दिया। करीब 58 मिनट के बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कोई लोक लुभावन घोषणा नहीं की है। स्टार्टअप के लिए टैक्स छूट एक साल के लिए बढ़ा दी है। अगले पांच सालों में 2 करोड़ नए घर बनाने का प्रस्ताव दिया है। इनमें 70 फीसदी घरों का मालिकाना हक महिलाओं को दिया जाएगा। अंतरिम बजट में आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं दी गई गई है। इससे मिडिल क्लास खासकर नौकरे-पेशा लोग मायूस हुए हैं। हालांकि, वित्त मंत्री ने कॉरपोरेट टैक्स घटाकर 22 फीसदी कर दिया है। तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदीयां बनाने का प्रस्ताव हैं। इसके अलावा तीन नए रेल कॉरीडोर बनाने की घोषणा की गई है।


नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने कहा है कि 40,000 रेल कोच वंदे भारत कोच में तब्दील होंगे। उन्होंने मेट्रो रेल का विस्तार कुछ और शहरों तक करने का भी ऐलान किया है। निर्मला सीतारमण ने अपने छठे बजट भाषण में कहा कि लखपति दीदी योजना को विस्तारित किया जाएगा और राज्यों को ब्याज मुक्त कर्ज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 50 साल के लिए 1 लाख करोड़ का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा है कि करीब 1 करोड़ महिलाएं लखपति दीदी बनीं हैं और अब 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। वित्तमंत्री ने 3 नए रेल कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर के जरिए एक परिवर्तनकारी पहल की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर 11 फीसदी ज्यादा खर्च किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि अगले वित्त वर्ष के लिए डिफेंस सेक्टर के लिए 6.2 लाख करोड़ का बजट रखा गया है। उन्होंने कहा कि रक्षा खर्च 11.1% तक बढ़ाया गया है। यह जीडीपी का 3.4% होगा।

वित्त मंत्री ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के वैक्सीनेशन पर ध्यान देने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मातृ और शिशु देखरेख की योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा और 9-14 साल की लड़कियों के टीकाकरण पर ध्यान दिया जाएगा। बजट में आशा बहनों को भी आयुष्मान योजना का लाभ देने का ऐलान किया गया है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में आंगवनाड़ी सेविका, सहायिकाओं को भी आयुष्मान योजना में जोड़ने का ऐलान किया है। बजट भाषण में वित्त मंत्री ने अगले वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा 5.1% रहने का अनुमान जताया है। उन्होंने कहा कि 44.90 करोड़ रुपए का खर्च है और 30 लाख करोड़ का रेवेन्यू आने का अनुमान है। उन्होंने कहा है कि ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू की जाएगी। वित्त मंत्री ने बायोफ्यूल के लिए समर्पित योजना लाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जाएगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए ई-वाहन उपलब्ध कराने और रेलवे-समुद्र मार्ग को भी जोड़ने पर जोर देने का ऐलान किया है। निर्मला ने कहा कि पर्यटन केंद्रों के विकास में तेजी लाए जाएंगे। टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा।

सीतारमण ने 56 मिनट रखी अपनी बात अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में अपना लगातार छठा बजट पेश किया और 56 मिनट में अपना बजट भाषण समाप्त किया जो उनका अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण है। फिरोजी रंग की कढ़ाई वाली कांथा सिल्क की साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं सीतारमण के भाषण के दौरान लोकसभा में सत्ता पक्ष के सदस्य उनकी घोषणाओं और टिप्पणियों पर बीच-बीच में मेजें थपथपाते देखे गए। जब उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेगी तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सबसे ज्यादा देर तक मेजें थपथपाईं। विपक्षी सदस्यों ने भी वित्त मंत्री का बजट भाषण पूरे ध्यान से सुना। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार के सत्ता में लौटने संबंधी कथन पर विपक्ष की ओर से कुछ विरोध के स्वर सुनाई दिए। इससे पहले आज पूर्वाह्न 11 बजे बजट भाषण शुरू होने से पहले जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा कक्ष में पहुंचे तो भाजपा के सदस्यों ने ‘भारत माता की जय’, ‘जय श्रीराम’ और ‘जय सियाराम’ के नारे लगाए।

0000000000
पीएम मोदी बोले- विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अंतरिम आम बजट समावेशी और नवोन्मेषी होने के साथ ही देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। वीडियो संदेश में पीएम मोदी कहा कि यह बजट 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। उन्होंने कहा, आज का ये बजट समावेशी और नवोन्मेषी बजट है। इस बजट में निरंतरता का विश्वास है। ये बजट विकसित भारत के चार स्तंभ- युवा, गरीब, महिला और किसान, सभी को सशक्त करेगा। यह बजट देश के भविष्य के निर्माण का बजट है। वित्त मंत्री और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए मोदी ने कहा कि इस बजट में 2047 के विकसित भारत की नींव को मजबूत करने की गारंटी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में युवा भारत की युवा आकांक्षा का प्रतिबिंब भी है।

000
कांग्रेस ने कहा- सरकार का ‘विदाई बजट’

विपक्षी दलों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट को निराशाजनक और सरकार का ‘विदाई बजट’ करार दिया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा, बजट भाषण बहुत छोटा और निराशाजनक था। बहुत अधिक बयानबाजी थी। कई मुद्दों को छुआ नहीं गया। बेरोजगारी जैसे मुद्दे का उल्लेख ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा, यह सरकार अपनी विफलता को भी सफलता के रूप में पेश करेगी। आम भारतीय मतदाता से पूछिए कि सरकार की नीतियों से उसकी जेब को क्या मिला तो इसका जवाब मिल जाएगा कि देश का आम आदमी क्या सोचता है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, वित्त मंत्री को बताना चाहिए कि आखिर अच्छे दिन किसके लिये आए हैं? आंकड़ों के अनुसार शिक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण पर वित्त मंत्री द्वारा आवंटित राशि से कम पैसा खर्च किया गया।

000

प्रातिक्रिया दे