क्रास फायरिंग में एसटीएफ जवान के भाई की मौत

नक्सलियों के बनाए सुरंग व स्मॉरक को जवानों ने किया ध्वस्त

प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश व साथी की मौजूदगी की खबर पर फोर्स हुई थी रवाना

फोटो नक्सल मुठभेड़

जगदलपुर

प्लाटून नंबर 16 के कमांडर मल्लेश व साथी की मौजूदगी की खबर पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स व सीआरपीएफ 230 यंग प्लाटून टीम को आपरेशन के लिए रवाना किया गया था। नक्सलियों के साथ दंतेवाड़ा व बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रोतड़ पिंडकापाल के करीब नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान क्रास फायरिंग की चपेट में आने से एसटीएफ जवान के भाई की मौत हो गई है। जवानों द्वारा इस दौरान नक्सलियों द्वारा बनाए गए लगभग 80 मीटर लबें सुंरग व तीन स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया।

आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि सूचना मिली थी कि दंतेवाड़ा-बीजापुर सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम रोतड़ पिंडकापाल में भैरमगढ़ और इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 16 के कमांडर डीवीसीएम मल्लेश अपने साथियों के साथ बड़ी वारदात को अंजाम देने एकत्र हुआ है। सूचना पर डीआरजी बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ 230 यंग प्लाटून टीम को तत्काल रवाना किया गया था। टीम थाना भैरमगढ़ क्षेत्र के कोंड्रोजी, बोडगा इलाके सर्चिंग के दौरान बोड़गा के जंगल में माओवादियों के द्वारा बनाये गये सुरंग एवं स्मारक को ध्वस्त किया गया। अभियान के वापसी के दौरान माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जिसका पुलिस बल द्वारा मुहतोड़ जवाब दिया गया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में माओवादी जंगल पहाड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।

मुठभेड़ के बाद मिली जानकारी

इस मुठभेड़ के बाद बुधवार को पता लगा कि माओवादी अभियान में तैनात एसटीएफ जवान के भाई रमेश ओयाम निवासी बोड़गा की माओवादियों की क्रॉस फायरिंग मे मृत्यु हो गई है। आईजी ने बताया कि मृतक के परिजनों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं भैरमगढ़ में शव पंचनामा उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।

00000000

प्रातिक्रिया दे