स्कूल में खून-खराबा, शिक्षक ने दो साथियों को मारी गोली

-झारखंड की घटना

रांची। रांची, झारखंड से करीब 300 किलोमीटर दूर स्थित गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट इलाके के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सरकारी स्कूल में गोलीबारी में दो शिक्षक की मौत हो गई है। आरोपी स्कूल के ही टीचर ने खुद को भी गोली मार ली है। सुबह करीब 11 बजे स्कूल के टीचर ने गोलीबारी की इस वारदात को अंजाम दिया है और उस वक्त स्कूल में बच्चे पढ़ रहे थे। में कहा जा रहा है कि गोली चलाने की यह घटना टीचरों के लव ट्रायंगल का अंजाम है। गोली चलाने वाले शिक्षक का महिला टीचर से पहले से प्रेम-प्रसंग था। बताया जा रहा है कि बाद में शिक्षिका की स्कूल के ही एक अन्य टीचर से नजदीकियां बढ़ने लगीं। आरोपी टीचर इसी बात से नाराज थे और फिर उसने स्कूल की लाइब्रेरी में इस भयानक डबल मर्डर को अंजाम दिया है।

यह है मामला

बताया गया है कि मृतक महिला टीचर का नाम सुजाता देवी है। इसके अलावा एक अन्य मृतक शिक्षक का नाम आदेश सिंह है। गोली चलाने वाले टीचर का नाम रवि रंजन बताया जा रहा है। सुजाता के पति के बारे में बताया जा रहा है कि फौज में हैं। वहीं सुजाता और आदेश को गोली मारने वाले रवि रंजन को लेकर कहा जा रहा है कि उसका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है। यह भी बताया जा रहा है कि स्कूल की लाइब्रेरी में यह गोलीबारी हुई है। गोलीबार की घटना से स्कूल के छात्र दहल उठे थे। स्कूल की लाइब्रेरी में छह राउंड गोलीबारी की बात भी सामने आ रही है।

000

प्रातिक्रिया दे