लालू के बाद तेजस्वी, ईडी ने पूछा-कैसे कमाए करोड़ों, सोरेन के घर 36 लाख जब्त

—-एक्शन में ईडी, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी से 7 घंटे में पूछे 60 से अधिक सवाल

—160 करोड़ रुपए के घर को लेकर केंद्रीय एजेंसी ने दागे सवाल


इंट्रो

बिहार और झारखंड में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से पूछताछ के बाद उनके बेटे पूर्व सीएम तेजस्वी यादव से मंगलवार को ईडी ने पूछताछ की। तेजस्वी पटना स्थिति ईडी कार्यालय में पेश हुए। ईडी ने करीब 7 घंटे में उनसे 60 से अधिक सवाल पूछा। इधर, झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से 36 लाख नकद और एक बीएमडब्ल्यू कार जब्त की है।

पटना/नई दिल्ली। केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने नौकरी के बदले जमीन मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से करोड़ों रुपए की कमाई के बारे में पूछताछ की। तेजस्वी सुबह साढ़े 11 बजे से पटना के बैंक रोड स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे थे। बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक ईडी ऑफिस के बाहर जमा हो गए। एजेंसी की पूछताछ का विरोध करते रहे।

मीसा बोलीं- मिलेगा न्याय

बहन मीसा भारती ने कहा कि उम्मीद है न्याय मिलेगा। एक दिन पहले जब लालू को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उनकी बेटी और राजद सांसद डॉक्टर मीसा भारती का बयान आया था। उन्होंने कहा था, वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना पड़ता है। हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं। ईडी का कोई अधिकारी नहीं है।

तीन चार्जशीट में इनके नाम

नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं। सीबीआई मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है।

ऐसे सवाल पूछे गए?

00 कौन कौन सी प्रॉपर्टी, नाबालिग रहते आपके नाम पर थी

00 कितने बैंक एकाउंट हैं, उनके डिटेल्स बताएं

00 कितनी संपत्ति है और कहां-कहां

00 आपने अबतक कितनी संपत्ति खरीदी

00 गुरुग्राम के एक माल से आपका संबंध क्या है

00 आपके कारोबार से संबंधित डील कौन करता है?

इधर, सोरेन रांची में सीएम आवास पहुंचे, ली बैठक

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कई घंटों तक उनके पते ठिकाने को लेकर बने असमंजस के बीच रांची में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे गए हैं, जहां वह राज्य की मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों की बैठक की अध्यक्षता की। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की गई तस्वीरों और वीडियो में बड़ी संख्या में विधायक और मंत्री बैठक में हिस्सा लेने से पहले सोरेन का अभिवादन करते नजर आए। बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ गठबंधन के सभी विधायकों को राज्य की राजधानी नहीं छोड़ने और बैठक में भाग लेने के लिए कहा गया था। एक विधायक ने कहा कि यह बैठक मौजूदा राजनीतिक स्थिति और बुधवार को मुख्यमंत्री से प्रवर्तन निदेशालय की प्रस्तावित पूछताछ के बारे में रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए बुलाई गई थी।

ईडी ने दिल्ली आवास से जब्त किए कार और दस्तावेज

ईडी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास की तलाशी के बाद 36 लाख रुपए, एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी और कुछ ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज जब्त किए हैं। एक टीम झारखंड में कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन के एक मामले की जांच के संबंध में पूछताछ करने के लिए सोमवार को सोरेन के दक्षिण दिल्ली स्थित 5/1 शांति निकेतन आवास पहुंची थी और वह वहां 13 घंटे से अधिक समय तक रही। इस दौरान उन्होंने परिसर की तलाशी ली। प्रवर्तन निदेशालय के दलों ने दिन भर की कार्रवाई के दौरान लगभग 36 लाख रुपये नकद, हरियाणा के नंबर प्लेट वाली एक ‘बेनामी’ बीएमडब्ल्यू कार और कुछ ‘आपत्तिजनक’ दस्तावेज जब्त किए।

000

प्रातिक्रिया दे