-शबरी रसोई की रेटलिस्ट हो गई वायरल
-प्रशासन ने थमा दिया नोटिस
(फोटो : शबरी)
अयोध्या। अयोध्या में प्रभु विराज गए हैं। इसके साथ ही राम के नाम पर लूट भी चालू हो गई है। यहां बनकर तैयार हुए मल्टिलेवल पार्किंग में एक रेस्टोरेंट में खाने की चीजों के दाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यहां चाय 55 रुपये की और टोस्ट 65 रुपये कीमत पर बिक रही है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य गेट यानी जन्मभूमि पथ से महज 300 मीटर की दूरी पर अरुंधति मल्टी लेयर पार्किंग है और इसी की चौथी मंजिल पर है- ‘शबरी रसोई। ‘ यह रेस्टोरेंट आजकल सुर्खियों में है और इसके पीछे की वजह यहां के बिल की वायरल फोटो है। बिल में एक चाय की कीमत 55 रुपए तो टोस्ट की कीमत 65 रुपए दर्शाई गई है।
शबरी रसोई के प्रबंधन तंत्र की दलील
शबरी रसोई के व्यवस्थापक चंदन कुमार पांडेय का कहना था, आजकल 10 रुपए की चाय कहीं नहीं रह गई। रेहड़ी ठेले वाले भी कुल्हड़ में चाय 20 रुपए की देते हैं। जबकि शबरी रसोई में गर्म पानी, फ्री वाईफाई और साफ सफाई के साथ बैठने की व्यवस्था है। अयोध्या के दूसरे बड़े होटलों में भी इसी तरह की दरें देखने को मिलेंगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण ने भेजा नोटिस
अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने अरुंधति भवन में चल रहे रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस कर जवाब मांगा है। एडीए उपाध्यक्ष की तरफ से जारी लेटर में कहा गया है कि वायरल मैसेज में रेट सामान्य रेट से बहुत ज्यादा हैं। इससे एडीए की छवि धूमिल हुई है। इसमें औचित्यपूर्ण रेट जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर कार्यालय को जानकारी देने की बात कही है।
–
00000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                