-नशेड़ी की करतूत
न्यूयॉर्क। हाल ही में अमेरिका में एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले 25 वर्षीय भारतीय छात्र को जॉर्जिया राज्य के लिथोनिया शहर में एक बेघर नशेड़ी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी को क्रूरता करते हुए देखा जा रहा है। कैमरे में साफ दिखाई दे रहा है कि हमलावर जूलियन फॉकनर ने विवेक सैनी के सिर पर हथौड़े से करीब 50 बार बेरहमी से वार किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक सैनी पिछले कुछ दिनों से हमलावर की मदद कर रहा था, उसे जरूरत का सारा सामान दे रहा था। यहां तक कि विवेक सैनी ने आरोपी पर दया दिखाते हुए उसे चिप्स, कोक, पानी और यहां तक कि गर्मी के लिए एक जैकेट भी दी थी।
शव पर खड़ा था आरोपी
विवेक सैनी पर 16 जनवरी को घर जाते समय हमला किया गया, जब उन्होंने सुरक्षा की चिंता करते हुए फॉकनर से प्रस्थान करने या पुलिस हस्तक्षेप का सामना करने का अनुरोध किया था। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने फॉकनर को सैनी के निर्जीव शरीर के ऊपर खड़ा पाया। युवा छात्र, जो दो साल पहले बीटेक पूरा करने के बाद अमेरिका चला गया था, उसने हाल ही में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की थी।
हरियाणा का है मृतक छात्र
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, फिलहाल, हरियाणा में सैनी का परिवार अपने होनहार बेटे के निधन से शोक में डूबा हुआ है। उसके परिजनों ने बताया कि उसे एक अच्छी नौकरी मिलने वाली थी। उनके माता-पिता, गुरजीत सिंह और ललिता सैनी सदमे में हैं और फिलहाल इस दुखद घटना पर चर्चा करने में असमर्थ हैं।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                