- तेलंगाना में टाउन प्लानिंग अधिकारी के यहां छापा
हैदराबाद। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों ने तेलंगाना में एक टाउन प्लानिंग अधिकारी के परिसर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान 40 लाख नकद और 100 करोड़ रुपये की संपत्ति और अन्य कीमती सामान जब्त किए गए। एसीबी के सूत्रों ने कहा, टाउन प्लानिंग अधिकारी बालाकृष्ण के परिसर में कुल 14 टीमों ने छापेमारी की। उन्होंने आगे बताया कि तलाशी गुरुवार को भी जारी रहेगी। तलाशी के दौरान प्लानिंग अधिकारी के परिजन एसीबी टीमों के साथ सहयोग करते हुए नहीं दिखे। एसीबी ने नकद के साथ 2.5 किलो सोना, 32 लाख की घड़ी और मोबाइल फोन, फ्लैट और बैंक जमा सहित 100 करोड़ की संपत्ति जब्त की है।
000
कंटेनर की टक्कर से 12 श्रद्धालुओं की मौत
शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर के थाना मदनापुर क्षेत्र के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के ऑटो को कंटेनर ने टक्कर मार दी। भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा बृहस्पतिवार सुबह करीब 10:30 बजे अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास बरेली-फर्रुखाबाद हाईवे पर हुआ। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। एक्स पर लिखा,’प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’ बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे। हादसे में ऑटो चालक समेत सभी मौत हो गई। हादसे के बाद कंटेनर चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम उमेश प्रताप सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा और जलालाबाद विधायक हरिप्रकाश वर्मा मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी की। पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
000

