राम मंदिर में एक ही दिन में 3 करोड़ 17 लाख का चढ़ावा

रामलला के दर्शन के लिए भक्ताें का तांता, सीएम योगी खुद देख रहे व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी ने वीवीआईपी से की अपील, कहा- आने से सात दिन पहले बताएं


अयोध्या। राम मंदिर के उद्घाटन होते ही भक्तों की भीड़ रामलला के दर्शन को उमड़ पड़ी। पहले दिन मंगलवार को भीड़ को काबू करने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए। खुद योगी आदित्यनाथ को मोर्चा संभालना पड़ा। अयोध्या पहुंची सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की और सख्त निर्देश दिए। श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामभक्तों ने 3 करोड़ 17 लाख रुपए का दान देकर एक रिकॉर्ड कायम किया है। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में एक उच्चस्तरीय बैठक में अयोध्या में रामलला के दर्शनार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुए परिवहन विभाग, नगर विकास और पुलिस विभाग के बीच तालमेल और अंतरराज्यीय/अंतर्जनपदीय संवाद और समन्वय बनाये रखने के निर्देश देते हुए अयोध्या आने के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन अभी स्थगित रखने की हिदायत दी है।

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन 10 दान काउंटर खोले गए थे। इसके अलावा देश-दुनिया से तमाम राम भक्तों ने ऑनलाइन दान प्रभु श्रीराम को भेजा है। अनिल मिश्रा के अनुसार, मंगलवार 23 जनवरी को 5 लाख से ज्यादा रामभक्तों ने दर्शन किया है। दर्शन सुव्यवस्थित हो इसके लिए प्रशासन से वार्ता करके व्यवस्था की जा रही है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी के साथ बैठक करके नई रणनीति तैयार की है। उन्होंने अयोध्या के आसपास के संघ के कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वह मंदिर में साफ-सफाई की जिम्मेदारी स्वीकार कर लें और सुव्यवस्थित मंदिर दर्शन जारी करने में सहयोग करें।

रामलला की तीसरी मूर्ति आई सामने

अयोध्या/लखनऊ। के राम मंदिर में स्थापित होने वाली भगवान राम की दो और मूर्तियां सामने आ गई है। रामलला के दूसरा विग्रह की तस्वीर भी अब सामने आ चुकी है। इसे प्रथम तल पर लगाया जा सकता है. इस मूर्ति को सत्य नारायण पांडे ने बनाया है। दूसरी मूर्ति की सामने आई तस्वीर में दिख रहा है कि वह श्वेत वर्ण की है. इसमें भगवान राम के चरणों में हनुमान जी भी विराजित हैं, वहीं, भगवान विष्णु के अवतारों को चारों तरफ बनाया गया है। तीसरी मूर्ति में भी भगवान राम को बाल स्वरूप में दर्शाया गया है। मूर्ति को बेंगलुरु के शिल्पकार जी एस भट ने बनाया है।

पीएम की मंत्रियों को सलाह, अभी न जाएं अयोध्या

रामलला प्राण प्रतिष्ठान के बाद से भक्तों की भारी भीड़ अयोध्या में उमड़ रही है। लोग भगवान राम का दर्शन करने को आतुर हैं। इसी बीच कैबिनेट मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सहयोगियों से अपील की है कि कम से कम मार्च तक अयोध्या में राम मंदिर का दौरा न करें। पीएम ने मंत्रियों को सुझाव दिया कि भारी भीड़ और प्रोटोकॉल वाले वीआईपी के कारण जनता को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए, सभी केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या जाने की अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए ताकि भक्तों को दिक्कत न आए।

प्रातिक्रिया दे