चाइनीज मांझे से कटा युवक का गला, मौत

-घटना जीआरपी चौकी क्षेत्र की

-बाइक से युवक घर जा रहा था

-देवबलौदा जाने वाली सड़क पर हुआ हादसा (फोटो 100)

भिलाई। पतंग उड़ाने के दौरान चाइनीज मांझे से गला कटने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगने पर मौके पर चरोदा जीआरपी पहुंची। घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक की मौत हो गई। जीआरपी चरोदा प्रभारी गोपी सिंह पैकरा ने बताया कि ग्राम बेदरागोडी थाना गेंदातोली जिला राजनंदगांव निवासी अजय कुमार टंडेकर 18 वर्ष अपने मौसा जीकेबिन चरोदा निवासी वीरेन्द्र भुंडेकर के घर घूमने आया हुआ था। मौसा का बेटा विहांत 4 वर्ष को बाइक में बिठाकर स्कूल छोड़ने के लिए अजय निकला था। इस दौरान सोमवार की सुबह 10.30 बजे देवबलौदा जाने वाले मार्ग के पास कुछ युवक पतंग उड़ा रहे थे। अचानक पतंग का मांझा अजय के गले से फंस गया। मांझे से उसका का गला कट गया और बाइक अनियंत्रित होकर जमीन पर गिर पड़ा। बाइक के पीछे विहांत भी बैठा हुआ था। दोनों सड़क पर गिर पड़े। अजय के गले से काफी खून निकल रहा था। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना जीआरपी चरोदा को दिया। घायलों को तुरंत सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। दुर्ग पहुंचते ही अजय ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं विहांत की हालत गंभीर बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ का पहला मामला

चाइनीज मांझे से गला कटने की घटना प्रदेश का पहला मामला है। जहां अजय नामक युवक के गले में मांझा फंसने से गला कट गया और अधिक खून बह जाने से उसकी अस्पताल में मौत हो गई। शव को पीएम के लिए मरचूरी में रखवा दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच में जुटी हुई है।

0000

प्रातिक्रिया दे