मुंबई। एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर स्टारर एनिमल को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन फिल्म को लेकर अभी भी बज बन हुआ है।
फिल्म में रश्मिका ने रणबीर कपूर की पत्नी गीतांजली का रोल प्ले किया है। कहानी में एक ऐसा सीन आता है, जहां रश्मिका रणबीर को थप्पड़ मारती हैं। उनके लिए रणबीर के साथ ये सीन करना बिल्कुल भी आसान नहीं था, रश्मिका खुद इस सीन को करते वक्त फूट-फूट रोईं थीं। रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस सीन को लेकर शूट के पीछे की सच्चाई बताई है।
रश्मिका ने बताया है, संदीप वांगा हमसे बोलते हैं, जब भी कोई सीन करो तो उसे फील करो और मैं इस सीन को करते वक्त बहुत रोई हूं, मैंने रणबीर को थप्पड़ मारा और मैं जोर-जोर से चिल्लाने लगी और मैंने रणबीर से जाकर पूछा तुम ठीक हो। रश्मिका ने बताया वो सीन शूट करते वक्त बहुत परेशान हो गई थीं, फिर उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की बात याद आई कि सीन को करते वक्त बस उसे फील करो उसके बाद एक टेक में पूरा सीन शूट हुआ। रश्मिका ने बताया कि मैं समझ ही नहीं पा रही थी मेरे साथ क्या हो रहा है। उन्हें एक्शन और कट बोलने के बीच का कुछ भी याद नहीं था, उनका दिमाग एक दम ब्लैंक हो गया था, वो आगे कहती हैं कि मैं खुद से हैरान थी कि मैंने एक टेक में ये सीन शूट किया। बहरहाल रश्मिका की एक्टिंग उनके फैंस को बहुत पसंद आई है और फिल्म ने 900 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
000

