–केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कोहरे से संबंधित व्यवधानों से निपटने जारी किए दिशा-निर्देश
—एयरपोर्ट पर 24 घंटे मुस्तैद रहेंगे सीआईएसएफ के जवान
इंट्रो
कोहरे के कारण उड़ानों में देरी को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने दिल्ली, एवं चार अन्य मेट्रो हवाई अड्डों से इन घटनाओं के बारे में दिन में तीन बार रिपोर्ट देने को कहा है। इसके साथ ही इन हवाई अड्डों के साथ-साथ एयरलाइन भी यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ‘वार रूम’ स्थापित करेंगी।
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि इन हवाई अड्डों पर चौबीसों घंटे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहें। पिछले कुछ दिनों में, कोहरे के कारण उड़ान में देरी के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री द्वारा इंडिगो के पायलट पर हमला किए जाने और इंडिगो के एक विमान के यात्रियों के मुंबई हवाई अड्डे के ‘टरमैक’ पर बैठने की घटनाएं हुई हैं। इस पृष्ठभूमि में, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सोमवार को मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) जारी कीं। इससे पहले सिंधिया ने कहा था कि सभी हितधारक कोहरे से संबंधित व्यवधानों को कम करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। सिंधिया ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटनाओं के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई है। दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता मेट्रो हवाई अड्डे हैं।
मंत्री ने कहा कि यात्रियों की असुविधा के संबंध में किसी भी मुद्दे का तुरंत समाधान करने के लिए छह मेट्रो हवाई अड्डों पर एयरलाइन संचालकों और हवाई अड्डों द्वारा ‘वार रूम’ स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चौबीसों घंटे सीआईएसएफ कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। दिल्ली हवाई अड्डे के संबंध में, मंत्री ने कहा कि रनवे आरडब्ल्यूवाई 29एल पर मंगलवार को सीएटी-3 प्रणाली चालू कर दी गई। उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे पर सीएटी-3 के रूप में आरडब्ल्यूवाई 10/28 का परिचालन ‘री-कार्पेटिंग’ कार्य के बाद किया जाएगा। वर्तमान में, राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर चार में से तीन रनवे चालू हैं। देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे आईजीआईए पर चार रनवे हैं जिनमें आरडब्ल्यू 09/27, आरडब्ल्यू 11आर/29एल, आरडब्ल्यू 10/28 और आरडब्ल्यू 11एल/29आर शामिल हैं। इनमें से सीएटी-3 सक्षम आरडब्ल्यू 11एल/29आर सहित तीन रनवे चालू हैं। सिंधिया ने यह भी कहा कि डीजीसीए के निर्देशों और एसओपी के कार्यान्वयन की निगरानी की जाएगी तथा नियमित रूप से जानकारी ली जाएगी।
—
यहां होंगे वार रूम
दिल्ली
मुंबई
हैदराबाद
बेंगलुरु
चेन्नई
कोलकाता
—
सिंधिया ने कही यह बात
00 एसओपी के अलावा, हमने सभी छह मेट्रो हवाई अड्डों के लिए प्रतिदिन तीन बार घटना की रिपोर्टिंग मांगी है
00 डीजीसी के निर्देशों, एसओपी और सीएआर के कार्यान्वयन की निगरानी की जाएगी और नियमित रूप से रिपोर्ट की जाएगी।
00 सिंधिया ने 6 मेट्रो हवाई अड्डों पर ‘वॉर रूम’ की स्थापना का उल्लेख किया, जहां हवाई अड्डे और एयरलाइन ऑपरेटर सहयोगात्मक रूप से काम करेंगे।
00 हवाई अड्डों पर सुरक्षा और परिचालन के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सीआईएसएफ जनशक्ति की चौबीसों घंटे उपलब्धता का आश्वासन दिया।
00 पर्याप्त सीआईएसएफ जनशक्ति की उपलब्धता चौबीसों घंटे सुनिश्चित की जाएगी।
—
सबसे पुराना रनवे भी होगा शुरू
सिंधिया ने आगे कहा कि उन्होंने रनवे 10/28 – सीएटी III स्टेटस के साथ जल्द ही शुरू किया जाएगा। यह दिल्ली एयरपोर्ट का सबसे पुराना रनवे है, जिसे पिछले साल जी20 सम्मेलन के बाद मेंटेनेंस के लिए बंद कर दिया गया था। गौरतलब है कि कल पूरे दिन एयर इंडिया और इंडिगो खराब मौसम के बीच जूझते रहे।
—
इधर, इंडिगो, एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस
विमानन सुरक्षा निगरानी संस्था बीसीएएस ने रविवार को मुंबई हवाई अड्डे के ‘टरमैक’ पर यात्रियों के खाना खाने की घटना पर इंडिगो और हवाई अड्डा संचालक एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रविवार को लंबी देरी के बाद जैसे ही मार्ग परिवर्तन वाली गोवा-दिल्ली उड़ान मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी, कई यात्री इंडिगो के विमान से बाहर निकल आए, ‘टरमैक’ पर बैठ गए तथा कुछ को वहां खाना खाते हुए भी देखा गया।
सूत्रों ने बताया कि मुंबई हवाई अड्डे के ‘टरमैक’ पर यात्रियों के खाना खाने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे मंत्रालय के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि मंगलवार तड़के बीसीएएस ने इंडिगो और एमआईएएल को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इंडिगो के संबंध में, सूत्रों ने कहा कि कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है क्योंकि एयरलाइन उड़ान 6ई 2195 के संबंध में उचित विमानन सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने में विफल रही, जो रविवार को मार्ग परिवर्तन के कारण रविवार रात 11 बजकर 21 मिनट पर मुंबई हवाई अड्डे पर उतरी। नोटिस के अनुसार, इंडिगो ने सुरक्षा जांच की प्रक्रिया का पालन किए बिना सोमवार को हवाई अड्डे पर यात्रियों को विमान से ‘एप्रन’ पर उतरने और फिर उन्हें उड़ान 6ई 2091 में सवार होने की अनुमति दी। सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा, एयरलाइन द्वारा बीसीएएस को घटना की सूचना नहीं दी गई।
00

