- रोड सेफ्टी पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कही बड़ी बात
नई दिल्ली। सड़क सुरक्षा पर सीआईआई नेशनल कॉन्क्लेव के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भारत में रोड सेफ्टी एक बड़ा मसला है, क्यों हर साल एक्सीडेंट में लाखों लोग मारे जाते हैं। ड्राइवर के आंखों की नियमित जांच पर की जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शिक्षा और आपातकालीन चिकित्सा सेवा को मजबूत किए जाने की बात कही। इसके अलावा गडकरी ने ड्राइवरों की नियमित आंखों की जांच पर भी जोर दिया। उन्होंने संगठनों से अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत इसके लिए फ्री कैंप लगाने की बात भी कही। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और 2030 तक दुर्घटना से होने वाली मौतों को 50% तक कम करने का लक्ष्य है।
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने मंगलवार को एक कार्यक्रम के दौरान ड्राइवरों को व्यवहार में बदलाव लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी उपायों में सुधार हो रहा है और ओवरस्पीडिंग को कम किया गया है, क्योंकि वाहनों की लगातार निगरानी की जा रही है।
नियमों का करें बेहतर पालन
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने कहा कि अब हमारे पास तकनीक है, जो यह पहचान नहीं पाएगी कि आप कौन हैं और दिल्ली में एक मुहावरा है तू जानता नहीं मैं कौन हूं (आप नहीं जानते कि मैं कौन हूं), अब यह काम नहीं करेगा, क्योंकि तकनीक आपको नहीं पहचानती हैं। यह भूल जाती है आप कौन हैं और ये सिर्फ यह याद रखती है कि आप नियमों का बेहतर पालन कर रहे हैं या नहीं।
—
ड्राइवरों के व्यवहार में बदलाव की आवश्यकता
केंद्रीय सचिव श्री जैन ने सड़क पर ड्राइवरों के व्यवहार में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। उद्योग संगठनों से आग्रह किया कि वे अपने कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा की दिशा में शुरुआत करने के लिए शिक्षित करना शुरू करें। जैन ने कहा कि पहले के दिनों में किसी को भी लाइसेंस मिल जाता था और लोगों के पास उचित प्रशिक्षण भी नहीं होता था। अगर आप रेड लाइट पर रुकेंगे, तो कोई ऐसे हॉर्न बजाता रहेगा, जैसे आपने कोई अपराध कर दिया हो। जहां तक शिक्षा का सवाल है, बहुत कुछ करने की जरूरत है, जिससे लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में पता चल सके।
—
इधर, अटल सेतु में नया नियम
सेल्फी ली या गाड़ी रोककर तस्वीरें खीचीं तो जुर्माना
अटल बिहारी वाजपेयी न्हावाशेवा अटल सेतु (एमटीएचएल) पर गाड़ी रोकना और तस्वीरें खींचना अब वाहन चालकों को महंगा पड़ सकता है। देश के सबसे लंबे ब्रिज पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने अब तक 264 से अधिक वाहन चालकों का चालान काटा है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 किमी लंबे ब्रिज का उद्घाटन किया था। शनिवार सुबह 8 बजे से ब्रिज आम जनता के लिए खोल दिया गया था। पहले दिन से ही हजारों गाड़ियां ब्रिज से गुजर रही हैं। एमएमआरडीए कमिश्नर डॉ. संजय मुखर्जी ने एक्स के माध्यम से मुंबई पुलिस और नवी मुंबई पुलिस से नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की अपील की थी। मुखर्जी की अपील के बाद पुलिस भी ऐक्शन में आ गई है। अलग-अलग धाराओं के तरह नियम तोड़ने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस ने एमएमआरडीए से ब्रिज पर नो हॉल्टिंग का बोर्ड लगाने की अपील की है।
00

