वनांचल में दर्दनाक हादसा
कोदवागोड़ान कवर्धा।
झोपड़ी में आग लगने से समीपस्थ बैगा बस्ती नागाडबरा में एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की दर्दनाक मौत हो गई। कुकदुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माठपुर अंतर्गत आने वाले नागाडबरा बस्ती में बीती रात बुधराम पिता भोपसिंह बैगा 35 वर्ष, हिरमतीन बाई पति बुधराम 32 वर्ष एवं उनके आठ वर्षीय पुत्र जोन्हू की अज्ञात कारणों के चलते झोपड़ी में आग लगने से जलकर मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि कल रविवार के दिन बुधराम बैगा अपनी पत्नी और आठ वर्षीय पुत्र के साथ किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार रात लगभग 12 बजे तीनों अपनी झोपड़ी में लोटे थे।
जहां अज्ञात कारणों से उनकी जर्जर हो चुकी घास फूस की झोपड़ी में आग लगने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। आज सुबह गांव वालों को बुधराम की जली हुई झोपड़ी और वहां से धुंआ उठते हुए दिखाई दिया। जिस पर ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा कि बुधराम बैगा की झोपड़ी जल कर खाक हो गई थी और वहां बुरी तरह जली हुई अवस्था में तीनों के शव भी दिखाई दे रहे थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल कुकदुर पुलिस को दी। दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही कुुकदुर थाना प्रभारी सावन सारथी ने पुलिस टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना पश्चात घटना स्थल पर शवों के करीब गैस सिलेंडर रखा हुआ था और वहीं पास में चूल्हा होना बताया गया जिससे प्रथमदृष्टया यह मामला फिलहाल गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना ऐसा माना जा रहा है।
बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
मुआवजा भी मिलेगा और जांच भी होगी
प्रावधानों के तहत पीडि़त परिवार के आश्रितों को मुआवजा भी मिलेगा और यह भी पता लगाया जाएगा की आखिर यह घटना कैसे घटित हुई। जिससे आने वाले समय ऐसी घटनाओं की पुर्नावृत्ति को रोका जा सके।
-विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री
000

