(फोटो : चोटी)
-दमोह। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक है। 22 जनवरी को लेकर राम भक्तों में गजब का उत्साह है। श्रद्धालु अलग-अलग तरीके से राम नगरी पहुंचकर अपने भाव को प्रकट कर रहे हैं। इसी क्रम में एक राम भक्त साधू अपने बालों की चोटी से रस्सी बांधकर दमोह से राम रथ खींचते हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अयोध्या जा रहा है। दमोह से अयोध्या की दूरी 500 किलोमीटर है। दरअसल, मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाले साधू बाबा बद्री प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ बद्री बाबा साधू है। उन्होंने 1992 में प्रतिज्ञा की थी कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा, तो वे रथ को अपनी छोटी से बांध कर खींचते हुए अयोध्या जाएंगे. अब राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने के रही है, तो बद्री बाबा ने अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए रथ खींचते हुए निकल पड़ें हैं।
इधर, न्यू जर्सी में एक कार रैली का आयोजन
अमेरिका में भारतीयों ने एडिसन (न्यू जर्सी) में एक कार रैली का आयोजन किया गया है। रैली में 350 से ज्यादा कारों ने हिस्सा लिया। एक वीडियो सामने आया है, जिसमे हिंदू समुदाय के लोगों को भगवान राम की तस्वीर वाले झंडे और सड़कों पर लाइन में खड़ी कई कारें दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा भगवान राम मंदिर के विशाल होर्डिंग अमेरिका के 10 से अधिक राज्यों में लगाए गए हैं। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने पूरे अमेरिका के हिंदुओं के साथ मिलकर भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह के 40 से अधिक बिलबोर्ड लगाए हैं।
000

