महिला को जंगल उठा ले गया तेंदुआ

भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर से महज 8 -10 किलोमीटर दूर दाबकट्टा में एक महिला पर तेंदुआ ने हमला किया और उसको खा गया। महिला के शरीर से सिर गायब है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार ग्राम दाबकट्टा गोटा पारा की रहने वाली 40 वर्षीय कमला बाई पति राम सिंह परिवार के साथ 13 जनवरी की शाम अपने खेत लाड़ी में थी। पुलिस के अनुसार जिस समय तेंदुआ ने महिला पर हमला किया, उस दौरान परिवार के लोग खेत लाड़ी के अंदर रूम में थे। इसलिए इस घटना को वे देख नहीं पाए। रात तक महिला नहीं दिखी तो खोजबीन किए, लेकिन पता नहीं चल पाया। सुबह फिर परिवार एवं ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू किया तो महिला का शव खेत लाड़ी से 500 मीटर दूर जंगल मे मिला।

बॉक्स..

वन विभाग ने तैयार किया पंचनामा

वन विभाग के कर्मचारियों की टीम ने निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिया। बताया जा रहा है महिला को तेंदुआ उठाकर झाड़ियों में ले गया और सिर से धड़ अलगकर खा गया।

00000000

प्रातिक्रिया दे