-उद्धव ने कसा तंज तो फडणवीस ने दी सफाई
मुंबई। शिवसेना में टूट के बाद शुरू हुई कानूनी जंग अब जल्द ही समाप्त हो सकती है। दरअसल, सीएम शिंदे सहित अन्य विधायकों के खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर कल यानी बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष फैसला देंगे। जिसे लेकर महाराष्ट्र में सियासी पारा चढ़ गया है। इसी क्रम में पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने स्पीकर राहुल नार्वेकर की एकनाथ शिंदे से मुलाकात को लेकर आलोचना की है। वहीं दूसरी ओर, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सरकार के स्थिर रहने का दावा किया है। अयोग्यता याचिकाओं पर फैसले से पहले सोमवार को राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की थी। इसी मुलाकात को लेकर पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने नार्वेकर पर तंज कसा है। ठाकरे ने कहा कि सोमवार को नार्वेकर की शिंदे से मुलाकात एक न्यायधीश की अपराधी से मुलाकात की तरह है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में हम किस तरह के न्याय की उम्मीद कर सकते हैं।
फडणवीस का सरकार को लेकर बड़ा दावा
वहीं दूसरी ओर, राज्य के डिप्टी सीएम और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और भाजपा सरकार स्थिर रहेगी। ये गठबंधन सरकार कानून के मुताबिक है और हमें उम्मीद है की स्पीकर न्यायोचित फैसला करेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्पीकर उचित और कानूनी निर्णय लेंगे। हमारा पक्ष मजबूत है। हमारे द्वारा बनाई गई सरकार (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बीजेपी और शिवसेना) कानूनी रूप से मजबूत है। हमें उम्मीद है कि स्पीकर से हमें न्याय मिलेगा। हमारी सरकार कल भी स्थिर थी और कल भी स्थिर रहेगी।
विधानसभा अध्यक्ष कल सुनाएंगे अयोग्यता याचिकाओं पर फैसला
शिवसेना में विभाजन के बाद एक-दूसरे के विधायकों को अयोग्य ठहराने की मांग करने वाली शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों द्वारा दायर याचिकाओं पर निर्णय लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने नार्वेकर को निर्देश दिए थे। पहले, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाने की समय सीमा 31 दिसंबर, 2023 तय की थी, जिसे बाद में 10 जनवरी तक बढ़ा दिया गया था। बता दें शीर्ष अदालत ने इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थित विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए उद्धव ठाकरे गुट द्वारा दायर याचिकाओं पर फैसला करने में देरी पर विधानसभा अध्यक्ष को कड़ी फटकार लगाई थी और कहा था कि स्पीकर शीर्ष अदालत के आदेशों को खारिज नहीं कर सकते।
000

