अगर यूं कहा जाए कि आज के समय में देश डिजटलीकरण की तरफ बढ़ चुका है, तो शायद इसमें कुछ गलत नहीं होगा। पिछले कुछ समय में डिजिटल ट्रांजेक्शन में काफी तेजी सी आई है और अब लोग कैश की जगह पर ऑनलाइन पेमेंट को ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं। एक रुपये की चीज लेनी हो या फिर हजारों रूपये की, लोग इसमें यूपीआई पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। इसमें कैश साथ रखने की झंझट भी नहीं होती है। इसके लिए लोग कई तरह के एप का इस्तेमाल करते हैं, जिनसे कुछ सेकंडों में ही आप किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं और पैसे अपने बैंक खाते में मंगवा भी सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे यूपीआई पेमेंट का चलन बढ़ा है, वैसे-वैसे इससे होने वाले फ्रॉड के मामले भी आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ बातों का ध्यान रखें, ताकि आपकी मेहनत की कमाई सुरक्षित रह सके। तो चलिए जानते हैं इस बारे में
केवाईसी वालों से सावधान
आजकल सबसे ज्यादा धोखाधड़ी केवाईसी के नाम पर ही हो रही है। आपको केवाईसी अपने बैंक द्वारा भेजे गए आधिकारिक लिंक से ही करनी है या आप इसके लिए बैंक भी जा सकते हैं। लेकिन अगर कोई केवाईसी के नाम पर आपसे आपके आईडी पासवर्ड मांगते हैं, तो ऐसे लोगों से सावधान रहें।
यूपीआई पिन बदलते रहें
कई लोग जब एक बार शुरुआत में अपना यूपीआई पिन बना लेते हैं, तो फिर उसे बदलते नहीं हैं। जबकि आपको समय-समय पर अपना यूपीआई पिन बदलते रहना चाहिए, ताकि आपका पिन को हैक न कर सके।
ऑफर्स से बचकर
जालसाज लोगों को ठगने के लिए उन्हें कई लुभावने ऑफर्स देते हैं। ये लोग पहले तो व्हाट्सएप, मैसेज या ईमेल द्वारा लोगों को फर्जी ऑफर्स के लिंक देते हैं और फिर इनकी गोपनीय जानकारी लेकर इन्हें चपत लगाते हैं। इसलिए ऐसे ऑफर्स के चक्कर में न पड़े।
डेली लिमिट का विकल्प चुन सकते हैं
आप जब यूपीआई से पेमेंट करते हैं, तो ये पैसा आपके बैंक खाते से कटता है। ऐसे में अगर आपके साथ यूपीआई के जरिए फ्रॉड होता है, तो जालसाज आपके खाते से पूरी रकम तक उड़ा सकते हैं। इससे बचने के लिए आप यूपीआई की डेली लिमिट तय कर सकते हैं, जिससे आप किसी बड़े नुकसान से बच सकें।

