160 देशों में दिखेंगी रामजी की मंगला आरती और उत्सव की झलक

-2 मुस्लिम राष्ट्र में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

(फोटो : राम लला)

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने वाला है। इस आयोजन को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उत्सव का महौल है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग मुस्लिम बाहुल्य देश इंडोनेशिया, सउदी अरब के साथ-साथ दुनिया के 160 देशों में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, कनाडा जैसे कई देशों में मंदिरों में पूजा पाठ का आयोजन, शोभा यात्रा और मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा। दुनिया के 160 ऐसे देश हैं जहां हिंदू धर्म के लोग रहते हैं। विश्व हिंदू परिषद ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के विश्व भर के देशों में आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। विहिप के कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि दुनिया के 50 से ज्यादा देशों में बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रमों को वहां लाइव दिखाया जायेगा। कार्यक्रमों की बात करें तो शहरों में शोभायात्रा, हवन पूजन, हनुमान चालीसा पाठ और मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा की लाइव स्ट्रीमिंग दिखाने की तैयारी है।

टाइम जोन का रखा जाएगा ध्यान

आलोक कुमार ने बताया जर्मनी जैसे देश जहां टाइम जोन के हिसाब से समय अनुकूल है, वहां लाइव देखा जायेगा। अमेरिका जैसे देश जहां टाइम जोन अनुकूल नहीं है वहां पर मंगला आरती का कार्यक्रम सामूहिक रूप से देखा जायेगा। इसके अलावा आलोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फिजी जैसे 50 देशों के प्रतिनिधियों को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या आने का निमंत्रण भी दिया है। वहीं, भारत में 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों के घरों में अक्षत पहुंचाया जाएगा। कुमार ने बताया कि हमारा 5 लाख जगहों पर लाइव स्ट्रीमिंग का लक्ष्य था, लेकिन अब लग रहा है उस से ज्यादा जगह कार्यक्रम होगा।

टाइम्स स्क्वायर पर होगा प्राण-प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देश में ही नहीं विदेश में भी होगा। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्राण-प्रतिष्ठा का प्रसारण विभिन्न देशों में भारतीय दूतावासों में भी किया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी रामभक्तों को संबोधित करेंगे। सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी समारोह की तैयारियों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और उन्होंने उन अनुष्ठानों और नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी मांगी है जिनका उन्हें पालन करना आवश्यक है।

9999999999

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का समय

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त निकाला गया है। ये समय 22 जनवरी 2024 को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा। मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट और ऊंचाई 161 फीट है। यह मंदिर तीन मंजिला है, जिसकी प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची है। इसमें कुल 392 खंभे और 44 दरवाजे हैं।

0000

प्रातिक्रिया दे