भाजपा को एकजुट होकर चुनौती देने पर दिया जोर

-सीट बंटवारे पर कांग्रेस और आप की बैठक

-सीट शेयरिंग पर नहीं हुआ फैसला

नई दिल्ली। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा के लिए सोमवार को यहां बैठक की और इस बात पर जोर दिया कि वे एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी को शिकस्त देंगे। कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्यों के साथ ‘आप’ के नेताओं संदीप पाठक, सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस की ओर से गठबंधन समिति के संयोजक मुकुल वासनिक, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तथा कुछ अन्य नेता शामिल हुए। दोनों दलों के नेताओं ने सीट बंटवारे को लेकर विस्तृत जानकारी साझा नहीं की, हालांकि उनका कहना था कि दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

जल्द होगा फैसला

आम आदमी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वासनिक ने कहा कि चुनाव से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आगामी चुनावों के लिए कई मुद्दों को लेकर बैठक की। बातचीत जारी रहेगी और हम फिर मिलेंगे। उसके बाद ही हम सीटों के बंटवारे पर अंतिम फैसला लेंगे। हर चीज पर विस्तार से चर्चा हुई। हम एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हम भाजपा को शिकस्त देंगे।” वासनिक ने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर जल्द फैसला होगा। आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में सत्तारूढ़ है तथा उसने गुजरात विधानसभा चुनाव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी गुजरात और हरियाणा में भी कांग्रेस से सीटों की अपेक्षा रखती है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई प्रमुख नेता प्रदेश में आप के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं रहे हैं। पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा था कि आप के साथ गठबंधन पर फैसला कांग्रेस आलाकमान को करना है। पंजाब में कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल है। पिछले लोकसभा चुनाव में उसने प्रदेश की 13 में से आठ सीटें जीती थीं।


000

प्रातिक्रिया दे