कान फिल्म फेस्टिवल में dipika होंगी जूरी का हिस्सा

कान फिल्म फेस्टिवल की ओर से मंगलवार को ज्यूरी की घोषणा कर दी गई है। इस बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण में जूरी का हिस्सा होंगी। वहीं, फ्रांस के अभिनेता विंसेंट लिंडन जूरी के अध्यक्ष होंगे। बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा।

ये हैं जूरी के सदस्य
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण के जूरी में होने के अलावा अभिनेत्री रेबेका हॉल, स्वीडन से नूमी रैपेस, इटली से फिल्म निर्माता जैस्मिन टर्नका, ईरान से असगर फरहादी शामिल होंगे। वहीं, अमेरिका से जेफ निकोल्स और नॉर्वे से जोआचिन ट्रायर को भी जूरी का हिस्सा बनाया गया है।

प्रातिक्रिया दे