- मणिपुर में मंगलवार को भी हिंसा
-सोमवार को चार की हो गई थी हत्या
इंफाल। मणिपुर में दूसरे दिन भी हिंसा जारी है। यहां के तेंग्नोपॉल जिले के मोरेह में मणिपुर पुलिस कमांडो और संदिग्ध कुकी आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी और बम धमाकों से मंगलवार सुबह क्षेत्र दहल उठा। इसमें बीएसएफ का एक जवान गोली लगने से घायल हो गया। जवान को असम राइफल्स के मोरेह स्थित अस्पताल में इलाज के बाद इंफाल ले जाया जा रहा है। घायल जवान की पहचान रविंदर सिंह के रूप में हुई है। जवान की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 8.20 बजे मणिपुर पुलिस कमांडो और संदिग्ध कुकी आतंकवादियों के बीच तेंग्नोपॉल जिले के मोरेह कस्बे के चवांगफाई, एस मोलजोल गांव में के सामान्य क्षेत्रों में भारी गोलीबारी हुई। इस दौरान करीब चार बम विस्फोटों की आवाज भी क्षेत्र में सुनाई दी। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान ईस्टर्न शाइन स्कूल के पास तैनात बीएसएफ के जवान रविंदर सिंह को बाईं बगल में गोली लगी और जांघ पर छर्रे लगे हैं। उन्हें तुरंत बाहर निकाला गया और वर्तमान में उनका केएलपी, 5वें असम राइफल्स अस्पताल, मोरेह, तेंग्नोपॉल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए इंफाल ले जाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वे सड़क के किनारे ड्यूटी कर रहे थे।
सोमवार को हुई थी चार की हत्या
बता दें, नए साल के पहले दिन मणिपुर में ताजा हिंसा हुई, जिसमें सोमवार को थौबल जिले में सशस्त्र हमलावरों ने कम से कम चार लोगों की जान ले ली और 14 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना लिलोंग चिंगजाओ में हुई, जहां लोगों से जबरन वसूली को लेकर हुए झगड़े के बाद हथियारबंद हमलावरों ने लोगों पर गोलियां चला दीं। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रिपोर्टों में कहा गया है कि पुलिस की वर्दी पहने और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हमलावर चार वाहनों में आए और लोगों पर गोलियां चला दीं, जिनमें ज्यादातर मुस्लिम थे। तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हत्यारों की पहचान तत्काल पता नहीं चल पाई है।
999999
हमले में विदेशी मशीनरी शामिल : सीएम बीरेन
मणिपुर के मोरेह में पुलिस कर्मियों पर मंगलवार सुबह हुए संदिग्ध कुकी उपद्रवियों के हमले पर मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने तलाशी अभियान तेज कर दिया है। हमने आतंकवादी समूहों द्वारा लीक किए गए कुछ वीडियो भी देखे हैं। हम केंद्रीय और राज्य बलों के साथ लगातार काम कर रहे हैं। हम उनका मुकाबला कर रहे हैं और एक तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि हमले के बाद अतिरिक्त बल भेजा गया है। पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमें इस हमले में म्यांमार की ओर से विदेशी मशीनरी के शामिल होने का संदेह है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह की धमकी और दबाव के आगे नहीं झुकेंगे।
000

