- पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस के बाद भी नहीं रुकी पार्टी
- भाजपा ने भी किया पलटवार, गांधी परिवार को बताया ‘असली पनौती’
–
नई दिल्ली। क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारतीय टीम की हार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी से जोड़ते हुए उन्हें पनौती बता दिया था। इस पर भाजपा ने उनकी शिकायत चुनाव आयोग में की थी। इस पर आयोग ने उन्हें नोटिस भी जारी किया था। जिसके बाद अब कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक और विवादित टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी को ‘पनौती-ए-आजम’ बता दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को पीएम मोदी को लेकर ‘पनौती’ वाला पोस्टर जारी कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। इससे पहले आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भारत की हार पर राहुल ने ‘पीएम का मतलब पनौती मोदी’ बताया था। इसके बाद कांग्रेस ने ये पोस्टर जारी किया है। पोस्टर में,1960 की भारतीय ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म फिल्म मुगल-ए-आजम की पैरोडी है। इसमें पीएम मोदी को पर्दे के पीछे से झांकते हुए दिखाया गया है, जिसमें बोल्ड टेक्स्ट में लिखा गया ‘पनौती-ए-आजम’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्टर जारी करते हुए कांग्रेस ने लिखा, “पनौती तुम कब जाओगे।” इस पोस्टर में कांग्रेस ने पीएम मोदी को चंद्रयान-2 की असफलता, कोरोना और फाइनल में हार के लिए जिम्मेदार बताया है।
भाजपा ने किया पलटवार
वहीं, कांग्रेस पर पलटवार करते भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी ‘एक्स’ पर एक पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें ‘प्रिंयका, राहुल, सोनिया, राजीव, नेहरू, रॉबर्ट और इंदिरा’ नाम लिखा हुआ है और पोस्टर में गांधी परिवार के सदस्यों के नामों के अक्षरों का इस्तेमाल करते हुए ‘पनौती’ शब्द को फोकस किया गया है। पोस्टर का शीर्षक (हेडलाइन) दिया गया है- ‘ये हैं भारत के लिए असली पनौती’।
शहजाद पूनावाला ने क्या कहा
पोस्टर को टैग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा नेता ने कहा, ‘भारत के असली पनौती- पी-परिवारवाद (वंशवादी राजनीति), ए-आतंकवाद, एन-नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद), ए- पूरा भ्रष्टाचार (एब्सल्यूट करप्शन), यू-अंडरपरफॉर्मिंग इकोनॉमी (अपेक्षा के अनुरूप अर्थव्यवस्था का कम प्रदर्शन), टी-तुष्टीकरण, आई- इग्नोरिंग नेशनल इंटरेस्ट फॉर वोटबैंक (वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय भावना की अनदेखी)।’
राहुल को नोटिस
राहुल गांधी ने रविवार को अहमदाबाद में क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए मंगलवार को कहा था- पीएम का मतलब ‘पनौती मोदी’ है। प्रधानमंत्री मोदी विश्व कप फाइनल के दौरान वहां मौजूद थे। राहुल के बयान को लेकर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था। कांग्रेस नेता से जवाब भी मांगा गया है। राहुल को जवाब देने के लिए 25 नवंबर तक का समय दिया गया है। वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, “नोटिस का जवाब दिया जाएगा। यहां चुनाव प्रचार के दौरान 5 राज्यों के उनके मुख्यमंत्री और नेता लोग यहां आए हैं, उन्होंने क्या-क्या बोला है ये पता है।”गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी।
000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                