सेलरी मांगने पर भड़की
अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी में दलित युवक के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। इसे लेकर गुजरात पुलिस ने एक महिला व्यवसायी और 6 अन्य के खिलाफ मामला मामला दर्ज किया है। दरअसल 21 वर्षीय दलित युवक रानीबा टाइल्स इंडस्ट्रीज कंपनी में करता था वहीं उसके साथ बर्बरता की गई। पीड़ित नीलेश दलसानिया ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपना वेतन मांगने के लिए ऑफिस गया जहां उसके मुंह में सैंडल-जूता रखकर उसके साथ मारपीट की गई। एफआईआर में कहा गया है कि दलसानिया को 12,000 रुपये के मासिक वेतन पर काम पर रखा था और उसे नौकरी ने निकाल दिया गया जिसके बाद वह वेतन मांगने गया था।
कंपनी की मालकिन पर बर्बरता का आरोप
पुलिस उपाधीक्षक प्रतिपालसिंह जाला ने कहा, आरोप के बाद मोरबी ए डिवीजन पुलिस ने कंपनी की मालकिन विभूति पटेल उर्फ रानीबा, उसके भाई ओम पटेल और प्रबंधक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। विभूति पटेल रानीबा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की मालिकन हैं।
मुंह से सैंडल उठाने किया मजूबर
एफआईआर में आरोप लगाया गया, वेतन मांगने पर विभूति पटेल ने अपना सैंडल उसे मुंह से उठाने और माफी मांगने के लिए मजबूर किया। महिला पर आरोप है कि उसने उसे रावापार चौराहा इलाके में दोबारा दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा आरोपियों ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसे यह कहने के लिए बाध्य किया गया है कि वह विभूति के कार्यालय में पैसों की वूसली करने पहुंचा था।
0000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                