पुलिस और विदेश मंत्रालय को भेजा गया अलर्ट
नई दिल्ली। भारत में स्थित सिंगापुर हाई कमीशन ने कार के फर्जी नंबर को लेकर शुक्रवार को अलर्ट जारी किया। कमीशन ने 63 सीडी प्लेट को फेक बताते हुए कहा कि ये हमारी कार नहीं है। सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वॉन्ग ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”अलर्ट! 63 सीडी की नंबर की प्लेट वाली ये कार फर्जी है। यह सिंगापुर दूतावास की कार नहीं है। हमने इसे लेकर विदेश मंत्रालय और पुलिस को अलर्ट कर दिया है। आपको यह कार जब भी दिखे तो सतर्क रहें। खासकर आईजीआई के पास कार दिखती है तो सावधान हो जाएं।
सीडी नंबर किसके लिए रिजर्व होता है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,राजनयिक काम के लिए नीली नंवर वाली प्लेट का इस्तेमल होता है. सीडी नंबर के बाद दो अंकों का कोड और पंजीकरण संख्या लिखी होती है। सीडी नबंर दूतावासों और वाणिज्य दूतावास और विदेशी राजनीयिक की गाड़ी के लिए रिजर्व होता है।

