पंखे में दौड़ा करंट, चार भाई-बहनों की गई जान

मासूमों की मौत से मातम

उन्नाव। यूपी के उन्नाव जिले में बिजली का करंट लगने से चार मासूम बच्चों की मौत हो गई। चारों आपस में भाई और बहन थे। बताया जा रहा है कि पंखे में दौड़ रहे करंट की चपेट में चारों मासूम आ गए। अचानक घटी घटना से कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना रविवार शाम चार बजे के आसपास की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, थाना बारासगवर के लालमन खेड़ा गांव के निवासी बीरेंद्र कुमार के चार बच्चे मयंक (9), हिमांशी (2), हिमांक (6) और मानसी (4) घर के अंदर खेल रहे थे। वहीं, पास में फर्राटा पंखा रखा था, जिसको एक बच्चे ने छू लिया। पंखे में दौड़ रहे बिजली के करंट के कारण उसकी चीख निकल गई। ऐसे में पास में ही मौजूद अन्य बच्चे भी उसके पास आकर इसको छू लिया, जिसके चलते चारों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्रवाई करने में जुटी है।

चारों बच्चों को दर्दनाक मौत

सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि लालमन खेड़ा गांव निवासी बीरेंद्र कुमार के घर के अंदर चारों बच्चे खेल रहे थे। वहीं पर फर्राटा पंखा रखा था। उसमें बिजली का करंट उतर रहा था। पंखे को छूने से एक-एक कर चारों बच्चे चिपक गए। जब तक घरवाले बचाते, तब तक सभी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

0000

प्रातिक्रिया दे