गरीब, किसान की भागीदारी करेंगे सुनिश्चित, अब देश बदलने का समय आ गया : राहुल

-राजस्थान की चुनावी सभा में बोले पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए कई आरोप

बूंदी। राजस्थान के बूंदी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। रैली को संबोधित करते हुए रविवार को उन्होंने कहा कि देश को बदलने का समय आ गया है। राहुल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ‘भारत माता की जय’ के बजाय ‘अदाणी जी की जय’ कहना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘प्रधानमंत्री मोदी ‘भारत माता की जय’ कहते हैं, उनको ‘अदाणी जी की जय’ कहना चाहिए … काम तो उनका करते हैं। जाति आधारित जनगणना की वकालत करते हुए राहुल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी जाति आधारित जनगणना नहीं करवा सकते चाहे कुछ भी हो जाए, क्योंकि मोदी तो अदाणी के लिए काम करते हैं। उन्होंने कहा,‘‘यह काम राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी कर सकती है। जिस दिन जाति आधारित जनगणना हो गई और पिछड़ों, आदिवासियों और दलितों को बात समझ में आ गयी, उस दिन ये देश बदल जायेगा। अब देश को बदलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, मजदूर ही ‘भारत माता’ हैं और भारत माता की ‘जय’ तब होगी जब देश में इन वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।

ईडी का दुरुपयोग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि उनके पास ये एजेंसियां हैं तो कांग्रेस के पास लोगों के लिए ‘गारंटी’ है। गहलोत ने सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा राज्य की जनता को दी जा रही सात गारंटियों की ओर इशारा करते हुए कहा,‘‘उनके पास ईडी है और हमारे पास हमारी गारंटी हैं।

सात गारंटी की घोषणा

कांग्रेस ने राज्य में सात गारंटी की घोषणा करते हुए कहा है कि दोबारा सत्ता में आने पर वह इन्हें लागू करेगी। इन सात गारंटी में परिवार की महिला मुखिया को 10,000 रुपये की वार्षिक सम्मान राशि देना, 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देना, पशुपालकों से दो रुपये प्रति किलो की दर से गोबर की खरीद करना, सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना का कानून बनाना, सरकारी कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को टैबलेट या लैपटॉप देना और प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए प्रति परिवार 15 लाख रुपये तक का बीमा कवर प्रदान करना शामिल है।

000

प्रातिक्रिया दे