-सी-17 विमान मिस्र के हवाई अड्डे के लिए रवाना
- विदेश मंत्री जयशंकर ने सोशल मीडिया पर दी जानकरी
नई दिल्ली। गाजा के लिए आपातकालीन सहायता लेकर एयरफोर्स का दूसरा विमान मिस्र के एल अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। सी-17 विमान गाजा में चल रहे इस्राइल-हमास युद्ध में फंसे नागरिकों के लिए 32 टन सहायता लेकर रविवार को रवाना हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा, हम फलस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता देना जारी रखेंगे। मिस्र के एल अरिश हवाई अड्डे के लिए सी-17 विमान 32 टन सहायता लेकर रवाना हुआ।
38 टन मानवीय राहत सामग्री
बता दें भारत ने इससे पहले इस्राइली बलों के हमलों के कारण फंसे नागरिकों के लिए 38 टन मानवीय राहत भेजी थी। सहायता पैकेज में तरल पदार्थ और दर्द निवारक दवाएं शामिल थीं। लगभग 32 टन वजनी आपदा राहत सामग्री में अन्य वस्तुओं के अलावा टेंट, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, जल शोधन गोलियाँ भी शामिल थीं।
बागची ने दी जानकारी
सोशल मीडिया पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, भारत फलस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भेजता है। फलस्तीन के लोगों के लिए 32 टन आपदा राहत सामग्री मिस्र के एल अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुई। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, स्वच्छता सुविधाएं और जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हाल ही में कहा कि भारत क्षेत्र में प्रभावित नागरिकों को अधिक मानवीय सहायता भेजने की योजना बना रहा है। भारत ने गाजा में चल रहे सैन्य अभियानों में नागरिक हताहतों से बचने की जरूरत पर जोर दिया है।
हमास के हमलों की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि पश्चिम एशिया की घटनाओं से नई चुनौतियां उभर रही हैं। उन्होंने सात अक्तूबर को दक्षिणी इस्राइल में हमास के आतंकवादी हमलों की भारत की निंदा को दोहराया और रेखांकित किया कि नई दिल्ली ने फिलिस्तीन के लोगों को मानवीय सहायता भी भेजी है।
सिर्फ अपनी जान बचाना चाहता है हमास
इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल पर जंग के बीच अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से लगातार दबाव बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा- गाजा और उसके बाहर मौजूद हमास के लोग हमारे लिए जिंदा लाश हैं। हमास चीफ इस्माइल हानिये का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा- चाहे हमास लड़ाके के हाथ में राइफल हो या चाहे उसने सूट पहन रखा हो, हमारे लिए सब एक जैसे हैं। रक्षा मंत्री ने कहा- हम जमीनी ऑपरेशन के दूसरे स्टेज में हैं और सेना जल्द ही साउथ गाजा में भी हमास तक पहुंच जाएगी। हमास अपनी सुरंगों, बंकर और ठिकानों को खो रहा है। हम उनके कई सीनियर कमांडरों को मार गिरा चुके हैं। हमास सिर्फ लड़ाई की ही भाषा जानता है। उसका इकलौता मकसद अब अपनी जान बचाना है। हम अपने बंधकों को भी जल्द छुड़ा लेंगे।
0000
00000

