-बड़ी कामयाबी : जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दो एनकाउंटर
- सामनू में सुरक्षाबलों को मिली थी आतंकियों के छिपे होने की जानकारी
श्रीनगर। आतंकवाद से लड़ाई में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे के अंदर सुरक्षाबलों 6 आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने दो अलग-अलग एनकाउंटर किए हैं। पहला एनकाउंटर कुलगाम में 16 नवंबर की शाम से शुरू हुआ। इसमें पांच आतंकी मारे गए। दूसरा एनकाउंटर राजौरी में हुआ, इसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, 16 नवंबर की शाम कुलगाम के सामनू इलाके सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायरिंग कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।ऑपरेशन में सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट), सीआरपीएफ और राज्य पुलिस शामिल थी। कुलगाम में मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। इसमें 4 एके47 राइफलें, 10 एके-47 मैगजीन, 2 पिस्तौल, 3 पिस्टल मैगजीन, 4 ग्रेनेड और बारूद पाउच शामिल हैं।
टारगेट किलिंग में भी शामिल
दक्षिण कश्मीर के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि कुलगाम में मारे गए आतंकी स्थानीय हैं। आतंकवादी समीर फारूक और दानिश हमीद छोटीगाम शोपियां के कश्मीरी पंडित सोनू भट पर हमले में शामिल थे। इसके अलावा दानिश ने याकूब शाह के साथ मिलकर 13 जुलाई को शोपियां में बाहरी मजदूरों पर हमला किया था, जिसमें 3 लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा मारा गया आतंकवादी फारूक शेख स्थानीय लोगों को उग्रवाद में शामिल होने के लिए उकसाने और लालच देने के अलावा अल्पसंख्यक धरना स्थलों पर हमला करने में शामिल था।
10 अक्टूबर को दो आतंकी मरे
जम्मू-कश्मीर के शोपियां के अलशीपोरा में 10 अक्टूबर को सेना के एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। इनकी पहचान मोरीफत मकबूल और जाजिम फारूख उर्फ अबरार के नाम से हुई। दोनों लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़े थे।
9 अगस्त को पकड़े गए थे 6 आतंकी
कश्मीर पुलिस और इंडियन आर्मी ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान 15 अगस्त से पहले 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए थे। पहला मामला 9 अगस्त की रात का है, जहां कोकेरनाग के एथलान गडोले में तीन आतंकी पकड़े गए। मुठभेड़ के दौरान सेना के जवान समेत 3 लोग घायल हुए।
6 अगस्त को तीन आतंकी ढेर
6 अगस्त को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में LoC के पास दो आतंकियों को मार गिराया था। ये आतंकी एलओसी के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। इसी दिन शाम को भी घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक अन्य आतंकवादी को मार गिराया गया था।
4 अगस्त को तीन जवान शहीद
4 अगस्त को कुलगाम के हलान जंगल में आतंकियों ने सेना के टेंट पर फायरिंग की थी। इसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हुई, जो देर रात तक जारी रही। इस घटना में 3 जवान घायल हो गए थे। तीनों को श्रीनगर के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान देर रात तीनों की मौत हो गई थी।
000000


 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                 
                                                    
                                                                                                