लोग मर रहे थे, पीएम मोदी थाली बजवा रहे थे’, राहुल गांधी ने प्रधान

चुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में जब देशभर में लोग मर रहे थे, तब पीएम मोदी थाली बजवा रहे थे और मोबाइल की लाइट जलवा रहे थे। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर पूंजीपतियों के लिए काम करने का भी आरोप लगाया। राजस्थान के चुरु। में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, यहां हम गरीबों की सरकार चलाते हैं, हम आपकी रक्षा करते हैं। वहीं, नरेंद्र मोदी ने जीएसटी लागू किया और पहली बार देश के किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। उन्होंने (पीएम मोदी) नोटबंदी की और सभी छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया।

‘कांग्रेस की सरकार मतलब किसान और मजदूर की सरकार’

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि आज पीएम मोदी की गांरटी पर लोग हंसते है। उन्होंने 15 लाख देने का वादा किया था। क्या वह लोगों को मिल गया। मोदी की गांरटी मतलब है अडानी की गांरटी और कांग्रेस की सरकार मतलब किसान और मजदूर की सरकार। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप अडानी की सरकार चाहते हो या किसान, मजदूर और युवा की? राहुल गांधी ने दावा किया कि राजस्थान की सरकार ने लोगों के लिए बहुत काम किया है और अगर बीजेपी की सरकार सत्ता में आई तो हम लोगों ने जो किया है, उसे खत्म कर देगी और अरबपति के लिए काम करेगी।

‘अमीरों के लिए काम करते पीएम मोदी’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि जहां भी देखो, अडानी कुछ न कुछ बिजनेस कर रहे हैं। हवाई अड्डे, बंदरगाह, सीमेंट प्लांट, सड़कें सब उसके हैं। वह (पीएम मोदी) अमीरों के लिए काम करते हैं। वह अडानी की मदद करते हैं, अडानी पैसा कमाता है और वह पैसा विदेशों में इस्तेमाल किया जाता है।

‘कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर खत्म किए कृषि कानून’

कृषि कानून को लेकर राहुल गांधी ने कहा, “पीएम मोदी कृषि कानून लेकर आए और कहा कि इससे किसानों को फायदा होगा, लेकिन देश के सारे किसान इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए. किसानों ने कहा कि यह हमारा नहीं, अडानी-अंबानी का कानून है। अंत में कांग्रेस ने किसानों के साथ मिलकर इस काले कानून को खत्म किया। “

9999

‘400 में सिलेंडर, 12वीं पास को मुफ्त स्कूटी

‘ राजस्थान में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने 15 नवंबर को संकल्प पत्र जारी किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यह संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद थीं. बीजेपी ने इस संकल्प पत्र में जनता से कई वादे किए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हर जिले में महिला थाना खुलेगा। हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वायड बनाया जाएगा। बच्ची के पैदा होने पर उसे सेविंग बॉन्ड दिया जाएगा। बीजेपी सरकार बनने पर सीएम फ्री स्कूटी और लखपति योजना लाएंगे। इसी तरह गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर 450 रुपये में दिया जाएगा। इसके अलावा भ्रष्टाचार को लेकर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाई जाएगी। 5 लाख युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। सरकार बनने पर पांच साल में ढाई लाख सरकारी नौकरी देंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि संकल्प पत्र अन्य पार्टियों के लिए औपचारिकता है। लेकिन, बीजेपी के लिए यह विकास का रोडमैप है। जो हमने कहा था वह किया, लेकिन जो नहीं कहा था वो भी किया। कांग्रेस पांच साल में पांच बातों के लिए जानी गई. कांग्रेस के शासन में भ्रष्टाचार, महिला अपराध, किसानों का तिरस्कार, पेपरलीक, गरीब और पिछड़ों के साथ अत्याचार, वृद्धा पेंशन योजना में 450 करोड़ रुपये का घोटाला, जल जीवन मिशन में घोटाला हुआ. रेप में राजस्थान नंबर-1 है। कर्ज माफी में कांग्रेस ने वादा खिलाफी की. सीएम अशोक गहलोत के भाई ने फर्टिलाइजर में घपला किया। एसटी-एससी के खिलाफ राज्य में उत्पीड़न हुआ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्य की भरपूर मदद की. गहलोत सरकार ने बीजेपी के कामों में रुकावट डाली। केंद्र सरकार ने प्रदेश को 23 मेडीकल कॉलेज दिए. हम डबल इंजन की सरकार चाहते हैं। यहां तुष्टिकरण, पेपरलीक वाली सरकार है। हमारा संकल्प पत्र विकास, सशक्तिकरण, इंफ्रास्ट्रक्चर पर आधारित है।

000000

प्रातिक्रिया दे