टूटा हेलमेट का स्ट्रैप
3 मिनट से अधिक समय लगा
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई खिलाड़ी ‘टाइम आउट’ हुआ है। घरेलू क्रिकेट में सात खिलाड़ी इस तरह आउट हो चुके हैं। श्रीलंका के अनुभवी बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज सोमवार को यहां आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ टाइम आउट दिए गए।
सदीरा समरविक्रम के आउट होने के बाद मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पर पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें तीन मिनट से अधिक समय लग गया। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया।
000000

