‘जहां कांग्रेस आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण’

-खंडवा में पीएम मोदी ने भरी हुंकार

खंडवा। मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार में बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को खंडवा पहुंचे PM मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस में एक नेता को दूसरे से लड़ाया जाता है ताकि यहां वे लड़ते रहें और दिल्ली वाले नामदार अपनी दुकान चलाते रहें, जहां कांग्रेस आती है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही सब फलता-फूलता है।

कोरोना में हर तरफ से बुरी खबरें आ रही थी, मैं 24 घंटे आपके लिए खुद को खपा रहा था। गरीबी मुझे किताबों में नहीं पढ़नी पड़ती मैं जी कर आया हूं, मेरी प्राथमिकता थी कि किसी घर का चूल्हा न बुझे. आपका बच्चा पेटभर कर सो जाए इसलिए मोदी जागता रहता था। मैंने 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिए। मैंने निश्चय किया है कि दिसंबर मे यह योजना खत्म नहीं होगी, मैं 5 साल के लिए इस योजना को बढ़ा दूंगा। मोदी के लिए गरीब ही सबसे बड़ी जाति है। 5 साल में बीजेपी सरकार में 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे आई है।

कांग्रेस की सरकारें सिर्फ झगड़े में उलझी रहतीं

पीएम मोदी ने कहा- ”केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार चाहिए। एक इंजन केंद्र सरकार का, एक राज्य सरकार का, राज्य को डबल ताकत देते हैं। कांग्रेस की सरकारें सिर्फ झगड़े में उलझी रहती है। उनके पास जनता के लिए समय नहीं होता. राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार थी. लेकिन साढ़े चार साल झगड़ा चला।

999999

अखिलेश ने कांग्रेस पर लगाया गठबंधन तोड़ने का आरोप

  • बोले- ‘पीडीए तय करेगा इंडिया गठबंधन का भविष्य’

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं और उनके सपा मुखिया अखिलेश यादव खुद प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश रविवार को मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की गुन्नौर विधानसभा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमिता बागरी के समर्थन में आयोजित जनसभा में सम्मिलित हुए। इस दौरन अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर फिर से जमकर निशाना साधा, अखिलेश यादव ने कहा कि पिछड़ा दलित, आदिवासी गठबंधन, इंडिया गठबंधन का भविष्य तय करेगा। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव ने पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा में बीजेपी से बागी हुई प्रत्याशी और सपा से गुनौर विधानसभा की प्रत्याशी अमिता बागरी के पक्ष में सभा की कहा कि कांग्रेस ने हमारे गठबंधन को तोड़ दिया है। शायद वह (कमलनाथ) बुजुर्ग आदमी हैं, इसलिए वह भूल गए हैं, मैं उनकी बात नहीं करता लेकिन रही बात लोकसभा की तो पीडीए के साथ गठबंधन होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री को भी निशाने पर लिया कहा वह झूठ बोल रहे हैं।

9999999999999999

डर से भाजपा में जो चला गया वह भ्रष्टाचारी, जो जेल चला गया वह ईमानदार

  • रोहतक में बोले आप संयोजक व दिल्ली से सीएम केजरीवाल

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि देश को प्रधानमंत्री मोदी नहीं, बल्कि उनके दोस्त चला रहे हैं। अगर पीएम मोदी दोस्त को छोड़ देंगे तो मैं उनका साथ दूंगा। केजरीवाल रविवार को रोहतक में आम आदमी पार्टी के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। हालांकि किसी वक्ता ने न तो एसवाईएल का मंच से जिक्र किया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समारोह में नहीं पहुंचे। समारोह को प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, अशोक तंवर व अनुराग ढांडा ने भी संबोधित किया।

दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बना चुकी आम आदमी पार्टी का पूरा फोकस अब हरियाणा पर है। इसके लिए पार्टी ने सियासी गतिविधियों का केंद्र रोहतक को बनाया है। राजनीति में कहा जाता है कि रोहतक से दिया जाने वाला सियासी संदेश पूरे प्रदेश की राजनीति को प्रभावित करता है।

0000

प्रातिक्रिया दे