दंडकारण्य बंद का आह्वान करते चार नक्सली गिरफ्तार

सुकमा। नक्सली बंद का बैनर और पोस्टर लगाते 4 नक्सल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के बेंगापाल मोड़ के पास बैनर पोस्टर लगा रहे थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पुलिस के मुताबिक सभी नक्सली बेंगापाल के निवासी हैं. जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की सयुंक्त कार्रवाई है. 25 अप्रैल को नक्सल नेता नर्मदा की स्मृति में दण्डकारण्य बन्द का नक्सलियों ने आह्वान किया था.

प्रातिक्रिया दे