एल्विश करेंगे मेनका पर मानहानि का मुकदमा

  • कहा- ‘झूठे आरोपों से छवि हुई खराब’

नई दिल्ली। एल्विश यादव इन दिनों अपनी रेव पार्टी को लेकर चर्चाओं में बने हुए है।यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश पर सांपो के जहर को सप्लाई करने का आरोप लगा है। एल्विश यादव ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। इस मामलें में हाल ही में एल्विश ने एक और बयान जारी करते हुए कहा है कि वह पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। एल्विश यादव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया व्लॉग शेयर किया। इस व्लॉग में उन्होंने दावा किया कि मेनका गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों से उनकी इमेज खराब हुई है और उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग टीआरपी के चक्कर में दूसरों की छवि बिगाडने का काम करते है। वीडियो में एल्विश ने कहा, ‘मुझ पर इल्जाम लगा दिया, मेनका गांधी जी ने मुझे सप्लायर का मुखिया बना दिया। गौरतलब है कि इस मामले में भाजपा सांसद और पीपुल ऑफ ऐनिमल की फाउंडर मेनका गांधी ने एक बयान जारी कर रेव पार्टी भंडाफोड़ मामले में एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग की था। उन्होंने कहा था कि उनके एनजीओ ने कुछ समय से एल्विश यादव पर नजररख रही थी क्योंकि एल्विश यादव अक्सर अपने वीडियो में जहरीले सांपों का इस्तेमाल करते थे।

00000000000

प्रातिक्रिया दे