9वें स्थान पर इंग्लैंड
5वें पायदान पर श्रीलंका
156 रन पर आउट गत चैंपियन
3 विकेट से कुमारा बने हीरो
बेंगलुरु। श्रीलंका ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। इस विश्व कप में यह इंग्लैंड की चौथी बड़ी हार है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवर में दो विकेट खोकर 160 रन बना लिए और मैच आठ विकेट से अपने नाम किया।
0 अंतिम-4 की रेस से बाहर
श्रीलंका ने इस वर्ल्ड कप में 5 में से 2 मुकाबले जीत लिए हैं। श्रीलंकाई टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। जबकि इंग्लिश टीम की यह 5 मैचों में चौथी हार है। अगर इंग्लैंड अपने बाकी बचे 4 मैच जीत भी ले, तो उसके 10 अंक ही होंगे। इस तरह वो अब सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। इंग्लैंड फिलहाल नौवें स्थान पर है।
00

