दो इजराइली महिलाएं रिहा, 50 बंधकों को छोड़ने के बदले रखी ‘खास’ डिमांड

हमास ने दोहरी नागरिकता वाले 50 बंधकों को रिहा करने के बदले फ्यूल सप्लाई की मांग की

-आतंकी संगठन की मांग इजराइल ने ठुकरा दी है, जारी रहेगी जंग

तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच 18 दिन से जंग जारी है। जंग के बीच हमास अब सौदेबाजी पर उतर आया है। उसने इजराइल के सामने दोहरी नागरिकता वाले 50 बंधकों को रिहा करने के बदले फ्यूल सप्लाई की मांग की है। हालांकि, इजराइल ने इस मांग को ठुकरा दिया है। इजराइल का कहना है कि ईंधन सप्लाई की अनुमति तभी देगा, जब सभी 220 बंधकों को रिहा किया जाएगा। इजराइली चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल हरजी हलेवी ने साफ कर दिया कि गाजा पट्टी में उनके हवाई हमले नहीं रुकेंगे। हालांकि इस सौदेबाजी वाली बातचीत के दौरान, हमास ने इजराइल की दो बुजुर्ग महिलाओं को रिहा भी किया है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला किया था। इन हमलों में अब तक 1400 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा हमास ने सैकड़ों इजराइली और विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया था। करीब 220 नागरिक हमास के कब्जे में हैं। हमास के हमलों के बाद इजराइल ने गाजा पट्टी में जवाबी कार्रवाई की थी। इजराइल ने खाना, पानी और ईंधन की सप्लाई भी रोक दी।

यूएन के पास सिर्फ तीन का ईंधन

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी यूएनआरडब्ल्यूए के गाजा निदेशक थॉमस व्हाइट ने बताया कि एजेंसी के पास अपने ट्रकों के लिए केवल तीन दिन का ईंधन बचा है। संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि अगर ट्रकों को ईंधन नहीं मिलेगा, तो सहायता का वितरण रुक जाएगा। गाजा में अस्पतालों में भी बिजली संकट पैदा हो गया है।

999

इजराइली सेना ने फिलिस्तीनियों को दिया ईनाम का लालच

गाजा। इज़राइली सेना (आईडीएफ) गाजा में पर्चे (फ़्लेयर्स) गिरा रही है और फ़िलिस्तीनियों से हमास द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए कह रही है। आईडीएफ ने वादा किया है कि सहयोग करने वालों को सुरक्षा और वित्तीय मुआवजा मिलेगा। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘यदि आपकी इच्छा शांति से रहने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की है, तो तुरंत मानवीय कार्य करें और अपने क्षेत्र में बंधक बनाए गए लोगों के बारे में सत्यापित और मूल्यवान जानकारी साझा करें। इज़राइली सेना आपको आश्वासन देती है कि वह आपको और आपके घर को सुरक्षा प्रदान करने में अधिकतम प्रयास करेगी, और आपको वित्तीय ईनाम मिलेगा। हम आपको पूर्ण गोपनीयता की गारंटी देते हैं।

999

दो बुजुर्ग इजराइली महिलाओं को किया आजाद

(फोटो : पीटीआई)

इन महिलाओं को 7 अक्टूबर को हुए हमलों के दौरान फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह ने बंधक बना लिया था। इजराइली सैन्य प्रवक्ता ने सोमवार को एक बयान में रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) को दो महिलाओं की रिहाई की पुष्टि की, उनकी पहचान नुरिट कूपर (80) और योचेवेद लिफशिट्ज़ (85) के रूप में की गई है। आईसीआरसी उन्हें राफा सीमा पर ले गई, जहां उन्हें इजराइली अधिकारियों को सौंप दिया गया। कुछ दिनों पहले भी दो महिलाओं को रिहा किया गया था। हमास के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक बयान में कहा, ‘हमने मानवीय और स्वास्थ्य कारणों से उन्हें रिहा करने का फैसला किया है। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इज़राइल द्वारा सहमत प्रक्रियाओं के आठ से अधिक उल्लंघनों के बावजूद बंधकों को रिहा कर दिया। दोनों महिलाओं के पति अभी भी हमास के कब्जे में हैं।

000

प्रातिक्रिया दे