तुर्की ने दिया हमास को दे दिया धोखा! चीफ हानिया को देश छोड़ने कहा

-जंग के बीच आई अहम खबर

(फोटो : इस्माइल हानिया)

अंकारा । इजराइल और हमास की जंग के बीच एक बड़ी खबर आई है। तुर्की ने हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के चीफ को मुल्क छोड़कर जाने को कह दिया है। हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया और अन्य से तुर्की छोड़कर जाने को कह दिया गया है। इससे पहले तक कहा जा रहा था कि इस्माइल हानिया कतर में है। वह कतर के दोहा में अपने परिवार के साथ लंबे समय से रह रहा है। लेकिन अब ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह तुर्की में है। सात अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले के दौरान इस्माइल तुर्की में ही था। दरअसल, अल-मॉनिटर के पत्रकार फहीम तस्तेकिन ने दावा किया था कि 7 अक्टूबर के बाद तुर्की के अधिकारियों ने हानिया को “विनम्रतापूर्वक भेज दिया” था, जब इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमास की बर्बरता के बारे में दुनिया की राजधानियों और मीडिया में खबर फैल रही थी, उस वक्त हमास नेता का धन्यवाद प्रार्थना करते हुए एक वीडियो सामने आया था। इससे पहले, अल-मॉनिटर ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया था कि 7 अक्टूबर को जब आतंकवादियों ने इजराइल पर हमला किया था, तब हमास नेता इस्माइल हानिया इस्तांबुल में थे, एक फुटेज में उन्हें और अन्य सदस्यों को आतंकियों की घुसपैठ की खबर को देखने के दौरान “कृतज्ञता की प्रार्थना” करते हुए दिखाए जाने के बाद वहां से भेज दिया गया था।

तुर्की के अफसर ने दावा किया खारिज

तुर्की सरकार के एक अधिकारी ने ‘द टाइम्स ऑफ इज़रायल’ को बताया कि अल-मॉनिटर की वह रिपोर्ट, जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने इस्माइल हानिया सहित हमास नेतृत्व को देश से बाहर निकाल दिया है, ‘सच नहीं है।

000

प्रातिक्रिया दे