गाजा में घुसी इजराइल सेना, तेज होगी जंग, हमास बोला- 24 घंटे में हुईं 266 मौतें

– गाजा पट्टी में बरस रही आग, हमास के 320 से अधिक ठिकानों पर हमला


हवाई और जमीनी हमले कर रही इजराइली सेना

इजराइल की कार्रवाई में हिजबुल्लाह को पहुंचा नुकसान

इंट्रो

युद्ध के 17वें दिन इजराइली सेना की गाजा में कार्रवाई जारी रही। इजराइल की सेना गाजा पट्टी में घुस गई है। इजराइली सेना का कहना है कि उनकी आर्मी ने अभी तक गाजा पट्टी पर सीमित हमले ही किए हैं। जल्द ही जंग तेज होगी। इधर, हमास ने दावा किया है कि बीते 24 घंटे में इस्राइल के हवाई हमले में 266 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है, इनमें 117 बच्चे भी शामिल हैं।

यरूशलम। इजराइली युद्धक विमानों ने पूरे गाजा पट्टी के साथ-साथ सीरिया के दो हवाई अड्डों और हमास के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में कथित तौर पर उग्रवादियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली एक मस्जिद को निशाना बनाया है। इस बीच, मानवीय सहायता के एक दूसरे काफिले के, मिस्र से गाजा में प्रवेश करने की खबर है। इजराइल के सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश गाजा में हमले तेज कर रहा है और जमीनी हमले भी किए जाने की संभावना बढ़ रही है। इजराइल और हमास के बीच संघर्ष 17 दिन से जारी है और दोनों पक्षों के बीच हो चुके पांच गाजा युद्धों में सबसे घातक है। फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि गाजा में मरने वालों की संख्या कम से कम 4,651 तक पहुंच गई है, जबकि घेरेबंदी वाले क्षेत्र में 14,254 अन्य लोग घायल हुए हैं। मंत्रालय ने कहा कि सात अक्टूबर को हमास की ओर से इजराइल में किये गये हमले के बाद से, कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हिंसा और इजराइली हमले में 93 फलस्तीनी भी मारे गए और 1,650 से अधिक अन्य घायल हो गए हैं। हमास के हमले में इजराइल में 1400 से अधिक लोग मारे गये थे। इधर, हमास की आर्म्ड विंग के इज अल-दीन कासम ने जारी बयान में कहा कि उनके सेना दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में बख्तरबंद फोर्स के साथ मिलकर लड़ रही है। इस तरह के हमलों से पता चलता है कि आतंकी कहां-कहां इकट्ठा होते हैं। ये युद्ध को और आक्रामक करने के लिए साजिशें रच रहे हैं और हमारा काम इन्हें रोकना है।

हमास ने 222 काे बनाया बंधक

इजराइली सेना के चीफ प्रवक्ता रियल एडमिरल डेनियल हगारी ने सोमवार को टेलीविजन ब्रीफिंग में कहा कि सात अक्टूबर के हमले में हमास ने कई लोगों को बंधक बनाया है। फिलहाल 222 लोगों को बंधक बनाए जाने की पुष्टि हुई है। उनकी सेना ने पैदल दस्ते और टैंकों की मदद से हमास लड़ाको पर हमले किए। हगारी ने कहा कि हमास जंग में अगले चरण की तैयारी करने में जुटा है। ऐसे में हमारा फोकस इंटेलिजेंस से मिली जानकारी के आधार पर लापता लोगों और बंधकों का पता लगाना भी है।

हमास बोला- इजरायली हथियारों को किया नष्ट

इधर, हमास का कहना है कि उनके लड़ाकों ने इजराइली सेना के कई हथियारों को नष्ट कर दिया था और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर किया। हमास ने अपने बयान में कहा कि उनके लड़ाकों ने घुसपैठ करने वाली सेना से मुकाबला किया। दो बुलडोजर और एक टैंक को नष्ट कर दिया और बेस पर सुरक्षित लौटने से पहले ही सेना को पीछे हटने के लिए मजबूर कर दिया।

शरणार्थी शिविर को बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में जबालिया शरणार्थी शिविर के पास स्थित एक घर को निशाना बनाया है। इसमें कई फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। गाजा में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल की दो सप्ताह से जारी बमबारी में कम से कम 4,651 लोग मारे गए हैं।

इधर, इजराइल के साथ अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने फिलीस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ खुद की रक्षा करने के इजराइल के अधिकार का समर्थन किया। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से फोन पर बातचीत करने के बाद व्हाइट हाउस ने संयुक्त बयान जारी कर यह बात कही। नेताओं ने इजराइल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया। बयान के मुताबिक, नेताओं ने इजराइल और आतंकवाद के खिलाफ खुद की रक्षा के उसके अधिकार के प्रति अपना समर्थन दोहराया। उन्होंने इजराइल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करने का आह्वान भी किया। हमास के आतंकवादियों द्वारा इजराइल पर सात अक्टूबर को हमला किए जाने के बाद से दोनों पक्षों में संघर्ष जारी है। इजराइल ने वर्ष 2007 से गाजा पट्टी पर हुकूमत कर रहे आतंकवादी समूह हमास के खिलाफ बड़े पैमाने पर जवाबी हमले शुरू किए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और इटली के नेताओं ने शनिवार को दो अमेरिकी बंधकों की रिहाई का स्वागत करते हुए बंधक बनाए गए बाकी लोगों को भी तत्काल छोड़ने का आह्वान किया।

00000

प्रातिक्रिया दे