‘बहुत खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (साफार) के वायु गुणवत्ता को लेकर नए आंकड़े जारी किये है। जिसके मुताबिक, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 302 एक्यूआईके साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई है। साफार -इंडिया के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता 302 एक्यूआईके साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में गिर गई है। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय के आसपास हवा की गुणवत्ता 330 एक्यूआईके साथ ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। जबकि हवाई अड्डे (टी3) के आसपास वायु गुणवत्ता 313 एक्यूआईके साथ इसी श्रेणी में है। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता एक्यूआई‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी तक श्रेणी में आ गई है। एक्यूआईपैमाने के अनुसार, 0 और 50 के बीच वायु गुणवत्ता जांच “अच्छी”, 51 और 100 के बीच “संतोषजनक”, 101 और 200 के बीच “मध्यम”, 201 और 300 के बीच “खराब”, 301 और 400 के बीच “बहुत खराब” और 401 और 450 “गंभीर” होती है।

000

प्रातिक्रिया दे