मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है। लखनऊ के खिलाफ मैच में मुंबई को 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस सीजन यह मुंबई की लगातार आठवीं हार थी। वहीं, लखनऊ ने इस मैच में सीजन की पांचवीं जीत दर्ज की और अंक तालिका की शुरुआती चार टीमों में शामिल हो गई। लखनऊ की जीत के बाद बैंगलोर पांचवें स्थान पर खिसक गई है। गुजरात टाइटंस पहले और सनराइजर्स हैदराबाद दूसरे स्थान पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स तीसरे स्थान पर है।
दिल्ली छठे, कोलकाता सातवें और पंजाब आठवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल है। वहीं चेन्नई की टीम नौवें स्थान पर उसके लिए हर मैच लगभग करो या मरो के समान है। आखिरी पायदान पर काबिज मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
अंक तालिका की स्थिति
गुजरात की टीम सात में से छह मैच जीतकर अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। सात में से पांच मैच जीतने वाली हैदराबाद और राजस्थान क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। पांचवीं जीत के साथ लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर आ गई है। वहीं आरसीबी पांचवें नंबर पर खिसक गई है। इन्हीं पांच टीमों के बीच प्लेऑफ की जंग चल रही है। टूर्नामेंट में अब तक छह अंक हासिल करने वाले दिल्ली, कोलकाता और पंजाब के लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुले हैं, लेकिन इन तीनों टीमों को आने वाले मैचों में शानदार प्रदर्शन करना होगा।
नौवें स्थान पर काबिज चेन्नई को टॉप चार में जगह बनाने के लिए लगभग हर मैच जीतना होगा। वहीं मुंबई प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
टीम मैच खेले जीत हार अंक रन रेट
गुजरात टाइटंस 7 6 1 12 0.396
सनराइजर्स हैदराबाद 7 5 2 10 0.691
राजस्थान रॉयल्स 7 5 2 10 0.432
लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 5 3 10 0.324
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 8 5 3 10 -0.472
दिल्ली कैपिटल्स 7 3 4 6 0.715
कोलकाता नाइट राइडर्स 8 3 5 6 0.080
पंजाब किंग्स 7 3 4 6 -0.562
चेन्नई सुपर किंग्स 7 2 5 4 -0.534
मुंबई इंडियंस 8 0 8 0 -1.000
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं, लोकेश राहुल और हार्दिक पांड्या के बीच दूसरे स्थान की लिए जंग चल रही है। शतक लगाने के बाद राहुल दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर 7 491 81.83 161.51 116
लोकेश राहुल 8 368 61.33 147.79 103*
हार्दिक पांड्या 6 295 73.75 136.57 87*
तिलक वर्मा 8 272 45.33 140.20 61
फाफ डुप्लेसिस 8 255 31.88 130.10 96
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप,)
पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल सबसे आगे हैं। उन्होंने सात मैचों में 18 विकेट लिए हैं। वहीं, टी नटराजन दूसरे और कुलदीप तीसरे स्थान पर हैं।
खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 7 18 11.33 7.28
टी नटराजन 7 15 14.53 8.07
कुलदीप यादव 7 13 17.38 8.47
ड्वेन ब्रावो 7 12 18.08 8.45
उमेश यादव 8 11 21.63 7.43

