विध्वंसक जहाज इम्फाल नौसेना के बेड़े में शामिल

-एमडीएल ने तैयार किया नौसेना के लिए विध्वंसक पोत

-जहाज में लगे हैं पनडुब्बी रोधी हथियार, रॉकेट लॉन्चर

(फोटो : इंफाल)

मुंबई। रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था- शिपयार्ड मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) ने नौसेना के लिए विध्वंसक पोत तैयार किया है। प्रोजेक्ट 15बी क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर का तीसरा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर- ‘इम्फाल’ नौसेना को सौंप दिया गया है। नौसेना ने एक बयान में कहा, जहाज का निर्माण स्वदेशी स्टील डीएमआर 249A का उपयोग करके किया गया है। इसे भारत में निर्मित सबसे बड़े विध्वंसक जहाजों में से एक बताया जा रहा है। इसकी कुल लंबाई 164 मीटर है। इम्फाल का डिस्प्लेसमेंट 7500 टन से अधिक है। यानी समुद्र में जहाज परिचालन के दौरान इतनी मात्रा में पानी का विस्थापन होगा।

मिसाइलों से लैस इम्फाल बेहद विध्वंसक

इम्फाल पोत की क्षमता के बारे में नौसेना ने बताया कि यह सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक ‘ब्रह्मोस’ मिसाइलों और मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली ‘बराक-8’ मिसाइलों से लैस है। समुद्र के भीतर युद्ध क्षमता के लिए विध्वंसक जहाज में कई और भी सुविधाओं को जोड़ा गया है।

इम्फाल कैसे मारक हथियारों से लैस है

भारतीय नौसेना ने बताया कि इम्फाल स्वदेशी रूप से विकसित पनडुब्बी रोधी हथियारों और सेंसरों से सुसज्जित है। इनमें प्रमुख रूप से हल-माउंटेड सोनार हम्सा एनजी, भारी वजन वाले टॉरपीडो ट्यूब लॉन्चर और एएसडब्ल्यू रॉकेट लॉन्चर भी शामिल हैं।

तय समय से पहले हुई डिलीवरी

इम्फाल की आपूर्ति के बारे में समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार एमडीएल ने अनुबंध में तय समय से 4 महीने पहले डिलिवरी की है। नौसेना के बेड़े में शामिल ‘इम्फाल’ महिला कर्मचारियों के लिए पहला आवासीय युद्धपोत है। एमडीएल ने एक बयान में कहा, इम्फाल महिला अधिकारियों और नाविकों के लिए आवास वाला पहला नौसैनिक युद्धपोत है।

ये हैं इम्फाल की विशेषताएं

‘स्वीकृति दस्तावेज़’ पर एमडीएल के अध्यक्ष-प्रबंध निदेशक संजीव सिंघल और रियर एडमिरल संजय साधु ने हस्ताक्षर किए। एमडीएल ने कहा, इम्फाल जहाज एक शक्तिशाली मंच है जो समुद्री युद्ध के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करते हुए अलग-अलग कार्यों और मिशनों को पूरा करने में सक्षम है। एमडीएल ने पोत की खासियत के बारे में कहा, “दुश्मन की पनडुब्बियों, सतही युद्धपोतों, जहाज-रोधी मिसाइलों और लड़ाकू विमानों के खिलाफ इंफाल की क्षमता चौतरफा है।

अब तक का सबसे योग्य लड़ाकू प्लेटफॉर्म

इम्फाल को सहायक जहाजों के बिना स्वतंत्र रूप से संचालित किया जा सकता है। नौसेना टास्क फोर्स के प्रमुख के रूप में भी इम्फाल शानदार काम कर सकेगा। एमडीएल के अनुसार, इम्फाल को अब तक के सबसे योग्य लड़ाकू प्लेटफॉर्म कहा जा सकता है।

जहाज की अधिकतम गति

संचालन के बारे में एमडीएल ने बताया कि जहाज शक्तिशाली संयुक्त गैस और गैस प्रणोदन संयंत्र (सीओजीएजी) से संचालित होता है। इसमें चार प्रतिवर्ती गैस टर्बाइन शामिल हैं। इनकी मदद से इंफाल 30 समुद्री मील (लगभग 55 किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की गति से यात्रा कर सकता है।

000

प्रातिक्रिया दे