-इजराइल और आतंकी संगठन के बीच कई दिनों से जारी है जंग
- हवाई हमले में हमास कमांडर जेहाद म्हेसेन को हवाई हमले में बनाया निशाना
- गाजा के शेख राडवान के पास में किया गया था हमला
(फोटो : हमला)
तेल अवीव। इजराइल और हमास के बीच कई दिनों से जारी जंग अब और भीषण हो चली है। इजराइल ने हमास के तमाम आतंकियों को मार गिराया है और संगठन की कमर तोड़ने में लगा हुआ है। इस बीच, गुरुवार को इजराइल को तब बड़ी सफलता मिली, जब उसने हवाई हमले में फिलिस्तीन में हमास के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के प्रमुख जेहाद म्हेसेन को मार गिराया। इससे हमास को बड़ा झटका लगा है। रॉयटर्स ने हमास से संबद्ध समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि मेहेसेन को उसके परिवार के कई अन्य सदस्यों के साथ उसके घर पर मार गिराया गया।
फिलिस्तीन से संबंधित समाचार संगठन जेरूसलम न्यूज नेटवर्क ने बताया कि हमला गाजा के शेख राडवान के पास में किया गया था। संगठन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी राष्ट्रीय सुरक्षा बलों के कमांडर मेजर जनरल जेहाद म्हेसेन और उसके परिवार को शेख राडवान के पास घर पर बमबारी से मार दिया गया।”
मारे जा चुके हैं दोनों पक्षों के 5 हजार लोग
इजराइल और हमास के बीच युद्ध 13वें दिन में प्रवेश कर गया है। 10 लाख से अधिक फिलिस्तीनी विस्थापित कर चुके हैं। दोनों पक्षों के लगभग 5,000 लोग मारे गए हैं और हजारों घायल हुए हैं। इजराइल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के अनुरोध के बाद गाजा में सीमित मानवीय सहायता की अनुमति दी जाएगी।
अस्पताल
वहीं, गाजा पट्टी के एक अस्पताल में हुए विस्फोट के बाद इजराइल पर सवाल खड़े होने लगे थे, लेकिन इजरायली सेना ने अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। इस विस्फोट में कम से कम 500 लोग मारे गए थे। अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल में एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।
999
इजराइल पहुंचकर सुनक ने कहा- ब्रिटेन चाहता है इजराइल जीते
(फोटो : मीटिंग)
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजराइल दौरे के एक दिन बाद, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को यहूदी देश का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूनाइटेड किंगडम पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप खुद की रक्षा करने और बंधकों को वापस लेने, आगे की घुसपैठ को रोकने और हमास के पीछे जाने के इजराइल के अधिकार का समर्थन करता है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में सुनक ने कहा कि उनका देश चाहता है कि इस युद्ध में इजराइल की जीत हो। सुनक ने आगे कहा, “हम यह भी मानते हैं कि फिलिस्तीनी लोग भी हमास के पीड़ित हैं। मैं कल आपके उस फैसले का स्वागत करता हूं जो आपने यह सुनिश्चित करने के लिए लिया था कि गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश के लिए रास्ते खोले जाएंगे।
000

