-गाजा अस्पताल पर हमले से 500 की मौत, पीएम मोदी समेत दुनियाभर के नेताओं ने की निंदा
-बाइडन बोले- अस्पताल में विस्फोट इजराइल ने नहीं, किसी ‘अन्य टीम’ ने किया
—
इंट्रो
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग दिन-ब-दिन नई शक्ल ले रहा है। युद्ध के 12वें दिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इजराइल पहुंचे। अमेरिका ने चरमपंथी संगठन हमास के 10 सदस्यों पर बैन लगा दिया है। इधर, गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमले से 500 लोगों की मौत पर दुनियाभर ने निंदा की है। पीएम मोदी ने जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने को कहा, वहीं बाइडन बोले कि अस्पताल में विस्फोट इजराइल ने नहीं, किसी ‘अन्य टीम’ ने किया है।
—
तेल अवीव। राष्ट्रपति जो बाइडन दुनिया को यह दिखाने के लिए बुधवार को इजराइल पहुंचे कि अमेरिका यहूदी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है। उन्होंने दावा किया कि ऐसा लगता है कि गाज़ा पट्टी के अस्पताल में विस्फोट को ‘अन्य टीम’ ने अंजाम दिया है न कि इजराइल की सेना के हमले की वजह से यह विस्फोट हुआ है। बाइडन ने एक बैठक के दौरान इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से कहा, मैंने जो देखा है, उसके आधार पर ऐसा प्रतीत होता है कि यह काम आपने नहीं, बल्कि दूसरी टीम ने किया है लेकिन बाइडन ने कहा कि वहां बहुत सारे लोग थे, जिन्हें नहीं पता है कि किस कारण से विस्फोट हुआ है। बाइडन ने इस बात को लेकर कोई विवरण उपलब्ध नहीं कराया कि उन्हें क्यों लगता है कि अस्पताल में विस्फोट इजराइल के हमले की वजह से नहीं हुआ है। हमास शासित गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजराइल ने अस्पताल पर हवाई हमला किया है जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। इजराइली की सेना ने संलिप्तता से इंकार किया है और दावा किया कि अन्य चरमपंथी समूह फलस्तीन इस्लामिक जिहाद की ओर से दागे गए रॉकेट का निशाना चूकने की वजह से यह घटना हुई। हालांकि इस समूह ने भी इससे इंकार किया है। बाइडन की इजराइल में रुकने के बाद जॉर्डन जाने की योजना थी लेकिन अस्पताल में विस्फोट के बाद वहां अरब नेताओं के साथ बैठकों को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने इजराइलियों द्वारा सहन की गई भयावहता के साथ-साथ गाजा में फलस्तीनी नागरिकों के लिए बढ़ते मानवीय संकट को लेकर भी टिप्पणियां की हैं। उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि वह विस्फोट की वजह से बहुत दुखी और नाखुश हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, हमास सभी फलस्तीनियों का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और वह उनके लिए सिर्फ परेशानियां ही लेकर आया है। बाइडन ने लड़ाई के बीच फंसे बेगुनाह फलस्तीनियों की मदद के लिए जीवन-रक्षक क्षमता को प्रोत्साहित करने के तरीके खोजने की जरूरत पर बात की। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि सात अक्टूबर के हमले में हमास ने इजराइलियों का “नरसंहार” किया है जिसमें 1400 लोगों की मौत हुई है। बाइडन ने बच्चों सहित निर्दोष इजराइलियों की हत्या की भयावहता पर विस्तार से बात की। बाइडन ने कहा, अमेरिकी बहुत दुखी और चिंतित हैं।
नेतन्याहू ने इजराइल आने के लिए बाइडन का आभार जताते हुए उनसे कहा कि उनकी यात्रा दिल को छू देने वाली है। उन्होंने कहा, जब मैं कहता हूं श्रीमान राष्ट्रपति आज, कल और हमेशा इजराइल के साथ खड़े रहने के लिए धन्यवाद, तो मैं इजराइल के सभी लोगों की तरफ से बोलता हूं। नेतन्याहू ने कहा कि बाइडन ने सभ्यता की शक्तियों और बर्बरता की ताकतों के बीच एक स्पष्ट रेखा खींची है और कहा कि इजराइल हमास को हराने के अपने संकल्प में एकजुट है। उन्होंने कहा, सभ्य विश्व को हमास को हराने के लिए एकजुट होना चाहिए। बाइडन की योजना हमलों के पीड़ित इजराइल के लोगों और बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों से मिलने की भी है। नेतन्याहू ने बेन गुरियान हवाई अड्डे पर बाइडन से मुलाकात की। इससे ठीक एक महीने से पहले वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक साथ बैठे थे जहां नेतन्याहू ने कहा था कि इजराइल और सऊदी अरब के बीच ऐतिहासिक शांति संभव लग रही है। इजराइल और उसके अरब पड़ोसियों के बीच रिश्तों को सुधार की संभावना अब धूमिल होती लगती है।
–
बाइडेन ने आतंकी समूह पर लगाए आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि गाजा के अल-अहली अस्पताल में विस्फोट इजराइल के बजाय गाजा के आतंकवादी समूहों की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं कल गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट से बहुत दुखी और गुस्से में हूं। जो मैंने देखा है उसके आधार पर ऐसा लग रहा है कि यह दूसरी ओर से किया गया था। उन्होंने कहा कि हम सार्वजनिक रूप से इज़राइल के साथ खड़े हैं।
—
अमेरिका का हमास पर बड़ा एक्शन
एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने चरमपंथी संगठन हमास के 10 सदस्यों पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही अमेरिका की ओर से फलस्तीनी चरमपंथी संगठन पर आर्थिक प्रतिबंध भी लगा दिया गया है। इस बैन के बाद ये संगठन गाजा, सूडान, तुर्किए, अल्जीरिया और कतर में आर्थिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पाएगा।
–
हमास के खिलाफ यूएन में सबूत देगा इजराइल
इजराइल का कहना है कि गाजा के अस्पताल पर हमला उसकी ओर से नहीं किया गया है, जबकि हमास ने इस अटैक के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है। अब इजराइल की ओर से कहा गया है कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सबूत देगा कि ये हमला इजराइल ने नहीं किया है। इजरायली विदेश मंत्री ने इसे लेकर बयान जारी किया है। इजराइल के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमास ने अत्याचार किए हैं। मैं इजराइल के लोगों से कहना चाहता हूं कि उनका साहस, उनकी प्रतिबद्धता, उनकी बहादुरी अद्भुत है। यह आश्चर्यजनक है।
—
पीएम मोदी बोले-गंभीर चिंता का विषय
गाजा में एक अस्पताल पर हमले में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों की दुखद मौत से गहरा सदमा लगा है। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। प्रधानमंत्री ने कहा, जारी संघर्ष में आम नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
000

