मनेंद्रगढ़ विधायक का कांग्रेस से बगावत का वीडियो वायरल

विधायक जायसवाल ने ऑडियो को बताया फर्जी

बैकुंठपुर। कोरिया क्षेत्र में इस बार चुनाव दिलचस्प मोड़ की ओर जा रहा है। भरतपुर सोनहत में जहां केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भाजपा की ओर से मैदान में हैं, वहीं मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर उहापोह की स्थिति है। इस बीच एक ऑडियो के वायरल होने से हलचल मच गई है। इस ऑडियो को मनेंद्रगढ़ विधायक डा. विनय जायसवाल से जोड़ा जा रहा है। हालांकि डा. जायसवाल ने इसे फर्जी बताया है।

कांग्रेस की दूसरी सूची अभी जारी नहीं हुई है। माना जा रहा है की दूसरी सूची में सरगुजा संभाग की सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा होगी। इस बीच, यह चर्चा सरगर्म है कि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल की टिकट खतरे में है। इसके बाद से उनके अगले कदम को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इसी बीच एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक व्यक्ति की आवाज है, जो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी करने का जिक्र कर रहा है। इसे विधायक की आवाज बताते हुए सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। ऑडियो में कार्यकर्ता के पूछने पर कहा जा रहा है कि इस बार टिकट नहीं मिल रही है। गोंडवाना से लड़ें क्या? कार्यकर्ता ने सपोर्ट का वादा किया तो कहा गया की 15 हजार वोट चिरमिरी से निकाल लेंगे और 10 हजार वोट गोंडवाना के हैं ही। फिर तैयारी करो…। इस ऑडियो के बाद राजनीतिक हलके में यह समीकरण भी बताया जा रहा है कि यदि डॉ. विनय जायसवाल की टिकट कटती है तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। ऐसे में यहां का चुनाव दिलचस्प और त्रिकोणीय हो जाएगा। इससे चिरमिरी क्षेत्र में कांग्रेस को बड़ी क्षति हो सकती है। ज्ञात हो कि डा. जायसवाल की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन जायसवाल चिरमिरी की महापौर हैं।

ऑडियो फर्जी है

गोंडवाना से चुनाव लड़ने को लेकर वायरल हो रहा ऑडियो फर्जी है। अभी तो हमारी पार्टी ने टिकट ही क्लियर नहीं किया है। यदि आगे कुछ भी होता है तो मैं अपनी बात मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक तौर पर रखूंगा।

-डॉ विनय जायसवाल विधायक, मनेंद्रगढ़

000

प्रातिक्रिया दे