छात्रा का कॉलेज से अपहरण, होटल में चार ने किया दुष्कर्म

-कर्नाटक की घटना, पुलिस स्टेशन पहुंची पीड़िता ने बताई आपबीती

बेल्लारी। कर्नाटक के बेल्लारी जिले के एक कॉलेज से बी.कॉम की पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय एक महिला का कथित तौर पर परिसर के बाहर से अपहरण कर लिया गया। इसके बाद एक होटल में चार लोगों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस के मुताबिक कि ये घटना बुधवार की है। पीड़िता को संदेश मिला था कि उसका भाई कॉलेज के बाहर उसका इंतजार कर रहा है लेकिन जब वह बाहर पहुंची, तो उसने पाया कि उसका एक दोस्त तीन अन्य लोगों के साथ उसका इंतजार कर रहा था। उन्होंने कथित तौर पर उसे एक ऑटो-रिक्शा में बिठाया और फिर उसे लेकर चल दिए।

महिला की शिकायत का हवाला देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी पीड़िता को कोप्पल जिले के एक होटल में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया गया। शुक्रवार को पीड़िता होटल से भागने में सफल रही और बेल्लारी पहुंची, जहां उसने बेल्लारी महिला पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

भाग गए चारो आरोपी

अपने खिलाफ शिकायत की जानकारी होने पर चारों आरोपी भाग गये। अधिकारी ने कहा कि तीन आरोपियों की पहचान नवीन कुमार, मोहम्मद साकिब, तनु गौड़ा के रूप में की गई है, जो बेल्लारी शहर के कौल बाजार के निवासी हैं। जबकि चौथे आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए जांच जारी है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों पर बलात्कार और अपहरण के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। बेल्लारी महिला पुलिस इंस्पेक्टर रमेश कुलकर्णी ने कहा, “आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 363 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।” उन्होंने बताया कि नवीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

00

प्रातिक्रिया दे