इजराइल से 197 भारतीयों का तीसरा जत्था पहुंचा दिल्ली

-चौथी उड़ान भी तेल अवीव से रवाना

  • इजराइल, हमास जंग के बीच ऑपरेशन अजय जारी

(फोटो : वापसी)

नई दिल्ली। इजराइल-हमास युद्ध के बीच ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी का अभियान जारी है। इसी कड़ी में तेल अवीव से भारतीयों का तीसरा जत्था एक विशेष उड़ान से देर रात दिल्ली पहुंचा। इस जत्थे में 197 भारतीय शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इजराइल से निकाले गए भारतीय नागरिकों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उन्होंने कहा, भारतीय नागरिकों की इजराइल से सुरक्षित निकासी की जा रही है। सभी अपने देश लौटने के बाद खुश हैं। वहीं, इजराइल से लौटे एक भारतीय नागरिक ने कहा कि हम भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। हम इजराइल में डर के साये में जी रहे थे। हम ऑपरेशन अजय पहल के लिए सरकार के आभारी हैं।

जयशंकर ने की पोस्ट

इससे पहले, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ऑपरेशन अजय आगे बढ़ रहा है। 197 भारतीयों का नया बैच विशेष विमान से वापस आ रहा है। इजराइल-हमास संघर्ष के बीच शनिवार देर रात 274 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष उड़ान नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। इजराइल से भारतीयों की निकासी के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत यह चौथी उड़ान है।

वतनवापसी की खुशी

इजराइल से लौटीं भारतीय नागरिक प्रीति शर्मा ने ‘ऑपरेशन अजय’ पहल के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह भारत सरकार की बहुत अच्छी पहल है। मैं इस पहल के लिए विदेश मंत्री जयशंकर को धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि भारत उन देशों में से एक है, जिन्होंने इजराइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सबसे पहले अभियान शुरू किया। हमारे परिवार के लोग बहुत खुश हैं। हम सभी इसके लिए बहुत अधिक आभारी हैं।

इजराइल से अब तक 644 भारतीयों की वापसी

बता दें, शनिवार सुबह इजराइल से 235 भारतीयों का दूसरा जत्था दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा था। जबकि पहली उड़ान से 212 भारतीय लौटे थे। इस तरह अब तक इजराइल से 644 भारतीय वापस आ चुके हैं। केंद्र सरकार ने इजराइल और हमास के बीच जारी जंग के बाद स्वदेश लौटने के इच्छुक लोगों के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया है।

भारतीय नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय

गौरतलब है कि जंग के बीच इस्त्राइल में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है। बता दें कि इस्त्राइल में आईटी प्रोफेशनल्स, स्टूडेंट और अन्य रोजगार में लगे तकरीबन 18 हजार भारतीय रहते हैं।

9999

लेबनान बॉर्डर पर भारतीय जवानों की तैनाती

येरूशलम। जंग में घिरे इजरायल की मदद के लिए हिंदुस्तान के सुरक्षाबल पहुंच गए हैं। भारतीय सुरक्षा बल इजरायल और लेबनान के बीच दक्षिणी सीमा पर बढ़ रहे तनाव के बीच निगरानी कर रहे हैं। यूनाइटेड नेशंस पीसकीपिंग फोर्स में बड़ी तादाद भारतीय सुरक्षा बलों और इंडियन सर्विसेज की है। भारतीय सुरक्षा बल ये काम यूनाइटेड नेशंस के पीस कीपिंग फोर्स के लिए कर रहे हैं।

000

प्रातिक्रिया दे