—तीन राज्यों के प्रत्याशी घोषित
नई दिल्ली। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ 30 उम्मीदवारों के अलावा मध्य प्रदेश के लिए 144 और तेलंगाना के 55 उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने तीनों राज्यों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। कांग्रेस की ओर से नवरात्रि के पहले दिन घोषित मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी वर्तमान सीट छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को लहार से उम्मीदवार बनाया गया है। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी को कोडनगल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा गया है। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए 17 नवंबर, छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात और 17 नवंबर तथा तेलंगाना की सभी 119 सीटों के लिए 30 नंवबर को मतदान होगा।
0000

